व्‍यापार

पेट्रोल-डीजल के कीमत स्थिर, यहां जाने अपने शहर के दाम

 

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) की कीमतों में लगातार हो रही गिरावट के बीच बुधवार को कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. यानी आज (25 अगस्त) को पेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel) के भाव मंगलवार के भाव पर स्थिर रहे. बता दें कि मंगलवार को पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी. तेल विपणन कंपनियों (OMC) द्वारा जारी भाव के मुताबिक बुधवार को दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल की कीमत 101.49 रुपये और डीजल (Diesel) की कीमत 88.92 रुपये प्रति लीटर है.

मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल की कीमत अब 107.53 रुपये और कोलकाता (Kolkata) में 101.82 रुपये प्रति लीटर है. जबकि चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल की कीमत 99.20 रुपये है. तमिलनाडु की राजधानी में, राज्य सरकार द्वारा ईंधन पर वैट में कटौती के बाद, 14 अगस्त को पेट्रोल की कीमत लगभग 3 रुपये प्रति लीटर गिर गई थी. इसी तरह, मुंबई (Mumbai) में डीजल (Diesel) की कीमत अब 96.48 रुपये, चेन्नई (Chennai) में 93.52 रुपये और कोलकाता में 91.98 रुपये प्रति लीटर है.

आज बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

शहर पेट्रोल    डीजल
दिल्ली 101.49 88.92
मुंबई 107.52 96.48
कोलकाता 101.82 91.98
चेन्नई 99.20 93.52
बेंगलुरु 104.98 94.34
भोपाल 109.91 97.72
चंडीगढ़ 97.66 88.62
रांची 96.47 93.86
लखनऊ 98.56 89.29
पटना 103.99 94.75

वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच ईंधन की कीमतों में कटौती आई है. इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट कच्चे तेल का अक्टूबर अनुबंध 65.18 डॉलर पर कारोबार कर रहा था.


सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि सरकार ईंधन की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर बहुत संवेदनशील है और आने वाले महीनों में लोगों को कुछ राहत मिलेगी. मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतें धीरे-धीरे नीचे आ रही हैं और स्थिर हो रही हैं.

हालांकि, पुरी ने देश में ईंधन की कीमतों में वृद्धि पर सरकार का बचाव करते हुए कहा कि केंद्र 32 रुपये प्रति लीटर का उत्पाद शुल्क लगाता है और उससे प्राप्त राजस्व विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च किया जाता है. उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार हमारी अन्य जिम्मेदारियों के प्रति भी बहुत संवेदनशील है..सरकार ने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, मुफ्त टीके, अन्य सभी सुविधाएं प्रदान की हैं. इसलिए यह उस तस्वीर का एक हिस्सा है.’

मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगाया गया उत्पाद शुल्क आज भी वही है जो अप्रैल 2010 में था. उन्होंने कहा, ‘उदाहरण के लिए, जब अंतरराष्ट्रीय कीमत 19 डॉलर 60 सेंट या 64 सेंट प्रति लीटर थी, तब भी हम 32 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क लगाते थे. अब जब यह 75 डॉलर प्रति लीटर है, तब भी हम 32 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क लगा रहे हैं.’

पुरी ने कहा कि भारत में ईंधन की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार द्वारा निर्धारित की जाती हैं, क्योंकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए ने 2010 में तेल की कीमतों को विनियमित किया था. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ईंधन पर लगाए गए उत्पाद शुल्क के अलावा राज्य वैट भी लगाते हैं.

देश के में घटा कच्चे तेल का उत्पादन
देश में कच्चे तेल के उत्पादन में गिरावट का रुख जारी है. सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी का उत्पादन लक्ष्य से कम रहने के कारण जुलाई में उत्पादन में सालाना आधार पर 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़े के अनुसार कच्चे तेल का उत्पादन सालाना आधार पर जुलाई में 3.2 प्रतिशत घटकर 25 लाख टन रहा. वहीं अप्रैल-जुलाई के दौरान 3.37 प्रतिशत कम होकर 99 लाख टन रहा.

देश की सबसे बड़ी तेल एवं गैस उत्पादन कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने जुलाई में 16 लाख टन कच्चे तेल का उत्पादन किया. यह पिछले साल के इसी माह के मुकाबले 4.2 प्रतिशत कम है जबकि 17 लाख टन के लक्ष्य से 3.8 प्रतिशत कम है. इस साल अप्रैल-जुलाई के दौरान ओएनजीसी का तेल उत्पादन 4.8 प्रतिशत घटकर 64 लाख टन रहा.

प्रतिदिन अपडेट होती है  पेट्रोल-डीजल की कीमत
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम 
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

Share:

Next Post

वह जब मैदान पर उतरता है, तो उसे पता है कि वह कभी भी किसी को भी आउट कर सकता है, जानें कोहली ने किसके लिए कही यह बात

Wed Aug 25 , 2021
  नई दिल्ली। मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की कामयाबी से भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हैरान नहीं हैं. उनका कहना है कि इस तेज गेंदबाज का आत्मविश्वास ऐसे स्तर पर पहुंच गया है, जहां उनका मानना है कि वह खेल में किसी भी समय किसी भी बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं. मोहम्मद शमी […]