व्‍यापार

लगातार 17वें दिन नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, नहीं हुई बढ़ोत्तरी

 

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल (Crude oil) के दाम में नरमी की वजह से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के भाव स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 17वें दिन दोनों ईंधनों के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में मंगलवार को पेट्रोल (petrol) 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल (diesel) 89.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 107.83 रुपये, 102.49 रुपये और 102.08 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 97.45 रुपये, 94.39 रुपये और 93.02 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है। गौरतलब है कि मई से जुलाई के बीच पेट्रोल 11.52 रुपये महंगा हो चुका है, जबकि बीते 41 दिनों में डीजल 9.08 रुपये महंगा हुआ है।


उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग घटने से इसके दाम में गिरावट आई है। अगस्त के पहले कारोबारी दिन ही ब्रेंट क्रूड 4.50 फीसदी तक फिसल गया। कारोबार की समाप्ति के वक्त सोमवार को ब्रेंट क्रूड 3.44 डॉलर या 4.50 फीसदी कम हो कर 72.89 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 1.69 डॉलर या 2.28 फीसदी घटकर 71.26 डॉलर पर बंद हुआ था।

Share:

Next Post

विश्व-संस्था में भारत को नया मौका

Tue Aug 3 , 2021
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक संयुक्तराष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद ऐसी संस्था है, जो सबसे शक्तिशाली है। इसके पांच सदस्य स्थायी हैं। ये हैं- अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस और चीन। इन पांचों सदस्यों को वीटो का अधिकार है। अर्थात यदि इन पांचों में से एक भी किसी प्रस्ताव का विरोध कर दे तो वह पारित नहीं […]