देश व्‍यापार

गणेश चतुर्थी के दिन Petrol Diesel Price में कितनी हुई कटौती, फटाफट करें चेक

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने आज 10 सितंबर 2021 गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ. आज लगातार पांचवें दिन फ्यूल रेट स्थिर बने हुए हैं. रविवार को देश के अलग अलग शहरों में 10 पैसे लेकर 15 पैसे तक पेट्रोल के दाम में कटौती हुई थी।

रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं पेट्रोल डीजल की कीमतें
IOCL की ओर से हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल की कीमतें जारी कर दी जाती है. आप कंपनी की ऑफिशियिल वेबसाइट पर जाकर या फिर SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल का भाव पता लगा सकते हैं।


पेट्रोल डीजल का भाव (Petrol Diesel Price on 10 September 2021)
>> दिल्ली पेट्रोल 101.19 रुपये और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर
>> मुंबई पेट्रोल 107.26 रुपये और डीजल 96.19 रुपये प्रति लीटर
>> चेन्नई पेट्रोल 98.96 रुपये और डीजल 93.26 रुपये प्रति लीटर
>> कोलकाता पेट्रोल 101.72 रुपये और डीजल 91.84 रुपये प्रति लीटर
>> नोएडा पेट्रोल 98.52 रुपये और डीजल 89.21 रुपये प्रति लीटर
>> जयपुर पेट्रोल 108.17 रुपये और डीजल 97.76 रुपये प्रति लीटर
>> भोपाल पेट्रोल 109.63 रुपये और डीजल 97.43 रुपये प्रति लीटर

इस तरह चेक करें अपने शहर का रेट्स
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है. नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा।

Share:

Next Post

प्रशांत किशोर की मौजूदगी में राहुल गांधी से मिले कन्‍हैया कुमार! कांग्रेस का दामन थामने पर दिया यह जवाब

Fri Sep 10 , 2021
पटना। बिहार की सियासत (Bihar Politics) को लेकर बड़ी खबर है. वामपंथी नेता और जवाहरलाल यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व अध्‍यक्ष कन्‍हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की है. कन्हैया एक नहीं, बल्कि दो बार राहुल से मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इन दोनों […]