व्‍यापार

पेट्रोल की कीमत में फिर हुआ इजाफा, डीजल के भाव स्थिर

नई दिल्‍ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने एक दिन की स्थिरता के बाद गुरुवार को फिर पेट्रोल की कीमतें बढ़ाई हैं। ओएमसी ने पेट्रोल की कीमत में 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। हालांकि डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 81.83 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में 88.48 रुपये प्रति लीटर, जबकि कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 83.33 और चेन्नई में पेट्रोल 84.82 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है। वहीं यदि डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल 73.56 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 80.11 रुपये, कोलकाता में 77.06 रुपये और चेन्नई में डीजल 78.86 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

इसके अलावा देश के अन्‍य प्रमुख शहरों नोएडा में पेट्रोल 82.17 रुपये, रांची में 81.32 रुपये और लखनऊ में 82.07 रुपये प्रति लीटर के भाव में बिक रहा है। वहीं नोएडा में डीजल 73.87 रुपये, रांची में 77.78 रुपये और लखनऊ में 73.77 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

 

मध्यप्रदेश के चारों शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

भोपाल –
पेट्रेल – 89.49 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.26 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –
पेट्रेल – 89.65 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.45 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –
पेट्रेल – 89.53 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.30 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –
पेट्रेल – 89.62 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.39 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

शुरू होगा मेट्रो का काम... 43 बाधाएं हटेगी

Thu Aug 27 , 2020
– ठप पड़ा है मेट्रो का काम…आज निगमायुक्त ने बुलाया कंसल्टेंट फर्म को… इंदौर। कोरोना संक्रमण के चलते बीते 5 महीने से इंदौर मेट्रो का काम ठप पड़ा है। पहले चरण में एमआर-10 से रिंग रोड़ होते हुए मुमताजबाग खजराना तक का काम शुरू किया गया था। अब नगर निगम फिर से काम शुरू करवाना […]