Uncategorized बड़ी खबर

पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने की मांग को लेकर राजस्थान में पेट्रोल पंप अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

जयपुर । पेट्रोल और डीजल पर (On Petrol and Diesel) वैट कम करने की मांग को लेकर (Demanding Reduction in VAT) पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के साथ (With Petroleum Dealers Association) राजस्थान में (In Rajasthan)पेट्रोल पंपों (Petrol Pumps) ने शुक्रवार सुबह से (From Friday Morning)अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) शुरू कर दी (Started) । डीलरों ने एक बयान में कहा, “शुक्रवार से आउटलेट पूरी तरह से बंद हो गए । वे न तो खुदरा बिक्री करेंगे न ही डिपो से ईंधन खरीदेंगे।”


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को केंद्र पर ईंधन पर अतिरिक्त शुल्क लगाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दरें बढ़ाना केंद्र सरकार पर निर्भर है, इससे पता चलता है कि राज्य सरकार का उन करों को कम करने का कोई इरादा नहीं है, जो राज्य में दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा हैं।

इस बीच, राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने कहा कि शुक्रवार से हड़ताल पूर्ण और अनिश्चितकालीन होगी, क्योंकि राज्य सरकार ने पड़ोसी राज्य पंजाब के स्तर तक वैट कम करने की उनकी मांग पूरी नहीं की है। इससे पहले, बुधवार और गुरुवार को पेट्रोल पंपों ने सुबह छह बजे से बारह घंटे की हड़ताल की थी।

Share:

Next Post

केंद्रीय मंत्री के सामने तुलसी सिलावट ने हाथ जोड़कर मांगी माफ़ी, जानिए वजह

Fri Sep 15 , 2023
इंदौर: इंदौर (Indore) में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (Brilliant Convention Center) में आज प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (Prime Minister Fisheries Resources Scheme) के तीसरे वार्षिक समारोह में जोरदार हंगामा हो गया. यहां अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गये मत्स्य कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम बाथम (Sitaram Batham) स्वागत न होने से काफ़ी नाराज हो गए. […]