क्राइम देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP में PFI का फरार आरोपी वासिद खान गिरफ्तार

भोपाल (Bhopal)। एनआईए और एसटीएफ (NIA and STF) की टीमों ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई कर प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इण्डिया (PFI) के फरार आरोपित वासिद खान (wasid khan) (26) पुत्र बाबू खान निवासी श्योपुर (MP) को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 08 फरवरी तक पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा गया है।

 

जनसम्पर्क अधिकारी आशीष शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि एफपीआई के पदाधिकारियों के विरुद्ध भोपाल के थाना एटीएन/एसटीफ में धारा 121(ए), 153 (बी) 120-बी भादवि एवं विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1967 की धारा 13(1) (बी), 18 में अपराध पंजीबद्ध है। वासिद खान वर्ष 2017 से प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से जुड़ा था तथा पीएफआई द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों एवं गोपनीय बैठकों में नियमित रूप से सम्मिलित होकर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के सम्पर्क में रहता था। वर्ष 2019 में वासिद खान पीएफआई की लीगल विंग नेशनल कान्फिडेरेशन आफ ह्यूमन राउट्स आरगेनाइजेशन (एनसीएचआरओ) में शामिल हुआ था तथा वर्तमान में एनसीएचआरओ का प्रदेश महासचिव था। वह लम्बे समय से फरार चल रहा था।



उन्होंने बताया कि एसटीएफ और एनआईए की टीमों ने श्योपुर में गैस एजेंसी रोड इलाके में रहने वाले वासिद खान के घर के पास पहुंचकर पहले युवक को बुलाया। उससे कुछ पूछताछ की, फिर इन टीमों ने युवक को पकड़कर गाड़ी में बिठा लिया और उसे लेकर जाने लगे। तभी लोगों ने पथराव कर दिया। हालांकि, इस पथराव में किसी को कोई चोट नहीं आई है।

 

एनआईए और एसटीएफ की टीमों ने जिस युवक को उठाया है उसके पड़ोसियों का कहना है कि पहले उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी, इसलिए गाड़ी पर पथराव कर दिया। बाद में जब कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने इधर-उधर फोन लगाकर जानकारी हासिल की। जिसमें बताया गया कि एसटीएफ की टीम युवक को लेकर गई है। उसके बाद हम लोग घर लौटे हैं। यह कुछ दिन पहले ही भोपाल से यहां आया है। हमें नहीं पता था कि यह पीएफआई के लिए काम करता है।

 

एसपी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि गिरफ्तार किया गया युवक पीएफआई के लिए काम करता था। इस तरह की सूचना एसटीएफ और दूसरी एजेंसियों को मिली थी, इस पर उन्होंने कार्रवाई की है। एजेंसी

 

Share:

Next Post

बजट काफी अच्छा है लेकिन...

Sat Feb 4 , 2023
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक कोई सरकार कैसा भी बजट पेश करे, विरोधी दल उसकी आलोचना न करें, यह संभव ही नहीं है। विरोधी दलों की आलोचनाएं हमेशा असंगत होती हैं, ऐसा भी नहीं है। वे कई बार सरकार और संसद को नई दिशा भी दे देती हैं। इस बार भी कुछ विरोधी दलों ने इस […]