इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मन की बात सुनकर संगठन एप पर अपलोड करना होंगे फोटो

कई बूथ प्रभारी करते हैं लापरवाही, अब ऑनलाइन मॉनीटरिंग

इंदौर। भाजपा (BJP) आज सभी बूथों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के मन की बात का लाइव प्रसारण (Live Broadcast) करेगी। संगठन से बूथ प्रभारियों के साथ-साथ उस बूथ पर रहने वाले सभी छोटे-बड़े नेताओं को मन की बात अनिवार्य रूप से सुनने के लिए कहा है। इसके साथ ही इसकी जानकारी संगठन एप पर भी अपलोड करना होगी।


इंदौर में 1603 मतदान केन्द्र हैं और सभी मतदान केन्द्रों पर भाजपा के नगर संगठन ने मन की बात सुनने के लिए व्यवस्था करने के लिए कहा है। हालांकि हर महीने की आखरी तारीख को ही मोदी के मन की बात सुनना अनिवार्य रहता है, लेकिन इस बार संगठन सख्त है और सभी से कहा गया है कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि आम लोग भी इसमें शामिल हो। बूथ प्रभारी और उनकी टोली के सभी सदस्यों को कार्यक्रम में रहना अनिवार्य है। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद इसकी जानकारी और फोटो नगर संगठन को तो भेजना ही है, वहीं संगठन एप पर भी जानकारी अपलोड करना होगी, ताकि प्रदेश और केन्द्रीय संगठन तक जानकारी पहुंच सके

Share:

Next Post

एमजीएम मेडिकल कालेज में 3 करोड़ में तकनीकी ट्रेनिंग लैब बनेगी

Sun Feb 26 , 2023
छात्रों को जापान अमेरिका की आधुनिक तकनीक सीखने के साथ-साथ बेहतर इलाज के गुण भी सिखएंगे इंदौर (Indore)। एमजीएम मेडिकल कॉलेज (MGM Medical College) में अब मेडिकल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को तकनीक और व्यवहार (technology and behavior) की पढ़ाई भी कराई जाएगी जिसके लिए 3 करोड़ की लागत से स्किल सेल लैब बनाई […]