टेक्‍नोलॉजी

piaggio भारत में इस दिन लॉन्‍च करेगा अपना नया स्‍कूटर, देखें क्‍या होंगी खूबियां

नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी piaggio 19 अगस्त को भारत में अपना लेटेस्‍ट वेस्पा 75th एनिवर्सरी एडिशन (Vespa 75th Anniversary Edition) लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस स्कूटर ने जुडी ज्यादा जानकारी अभी सांझा नहीं की है। वेस्पा 75th एडिशन के अलावा, कंपनी चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में वेस्पा प्रिमावेरा 150 जैसी अन्य विशेष स्कूटर भी पेश करती है। कंपनी ने 2021 Vespa GTS 75th एनिवर्सरी एडिशन और नए 2021 Vespa Primavera 75th एनिवर्सरी एडिशन को हाल ही में मलेशिया में लॉन्च किया है। आपको बताते हैं भारत में लॉन्च होने वाले 75th एडिशन स्कूटर के बारे में ।

कैसा होगा रंग
उम्मीद है कि स्कूटर में एक स्पेशल “जियालो 75वीं” पेंट स्कीम होगी जो ओरिजिनल मॉडल के पेंट थीम पर आधारित होगा। यह बैज, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट मडगार्ड, मफलर और रियर-व्यू मिरर पर क्रोम-प्लेटेड डिटेलिंग के साथ आएगा।

कैसा होगा लुक



देखने में उम्मीद है कि वेस्पा 75th स्कूटर निर्माता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बॉडी पैनल पर “75” नंबर प्रदर्शित करेंगे। इसके साथ ही कंपनी इसके टेल पर एक बड़ा सर्कुलर बैग भी दे सकती है, जैसे की मलेशियाई में लॉन्च हुए स्कूटर में देखा गया है। यह बैग मखमली-मुलायम नुबक लैदर से बना होगा, जिसमें सैडल के जैसा पेंट थीम है। बैग में लगेज रैक पर शोल्डर स्ट्रैप और क्लिप होंगे।

क्या होंगे फीचर्स
वेस्पा 75th एनिवर्सरी एडिशन स्कूटर में एक गोल हेडलाइट के साथ-साथ मिरर, एक फ्लैट-प्रकार की सीट, एक फ्लैट फुटबोर्ड और एक स्टुब्बी एग्जॉस्ट होने की संभावना है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट के साथ 4।3 इंच का टीएफटी कलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी हो सकता है। सेफ्टी के तौर पर 75th एनिवर्सरी एडिशन स्कूटर में एबीएस के साथ आगे और पीछे दोनों टायर्स पर डिस्क ब्रेक मिलने की सम्भावना है।

वेस्पा 75th एडिशन की कीमत की बात करें तो, इसकी कीमत इसकी स्टैंडर्ड वर्ज़न से ज्यादा होने की उम्मीद है। विशेष रूप से, कंपनी ने पिछले 75 वर्षों में 19 मिलियन स्कूटरों का निर्माण किया है। कंपनी के पोंटीदेरा प्लांट से पेश किया गया 19वें मिलियन स्कूटर में GTS 300 शामिल था।

Share:

Next Post

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ 25 अगस्त को बैठक करेंगी वित्त मंत्री

Mon Aug 16 , 2021
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) 25 अगस्त को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों (Public sector bank heads) के साथ बैठक (meeting) करेंगी। इस बैठक का उद्देश्य बैंकों के प्रदर्शन और कोविड-19 महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को गति देने के मामले में हुई प्रगति की समीक्षा करना है। सूत्रों के मुताबिक […]