बड़ी खबर

केदारनाथ धाम में पायलट की सूझबूझ से बच गई 6 लोगों की जान


रुद्रप्रयाग । केदारनाथ धाम में (In Kedarnath Dham) पायलट की सूझबूझ से (Pilot’s Wisdom) 6 लोगों की जान बच गई (Saved lives of 6 People) । केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर की पालयट ने शुक्रवार सुबह 7:05 बजे इमरजेंसी लैंडिंग की।

हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी होने पर पायलट ने धैर्य का परिचय देते हुए सुरक्षित लैंडिंग कराई। जिससे 6 लोगों की जान बच गई। हैलीकॉप्टर ने सेरसी से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी थी। रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया, “हेलीकॉप्टर सुबह सेरसी से केदारनाथ की ओर जा रहा था। केदारनाथ हेलीपैड से 100 मीटर पहले तकनीकी खराबी होने का कारण हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।”

हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 6 यात्री सवार थे। हेलीकॉप्टर सेरसी हेलीपैड से श्री केदारनाथ धाम की ओर जा रहा था तभी अचानक क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। पायलट कल्पेश के अनुसार, सभी यात्री सुरक्षित हैं। यदि इमरजेंसी लैंडिंग नहीं कराते तो बड़ा हादसा हो सकता था। सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों ने भी राहत की सांस ली। रिपोर्ट के अनुसार, केदारनाथ धाम में इस समय नौ हेलीकॉप्टर सेवाएं चल रही हैं।

Share:

Next Post

MP पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 90 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Fri May 24 , 2024
छतरपुर: छतरपुर (Chhatarpur) में मध्य प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता (Big success for Madhya Pradesh Police) मिली है. 90 हजार रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश राजकुमार सिंह (Notorious criminal Rajkumar Singh) उर्फ रानू राजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. रानू राजा बसपा नेता महेंद्र गुप्ता (BSP leader Mahendra Gupta) की हत्या का मुख्य आरोपी […]