बड़ी खबर

बिहार पर अपना बयान वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा पीयूष गोयल को


नई दिल्ली । राज्यसभा में (In Rajyasabha) सदन के नेता (Leader of the House) पीयूष गोयल (Piyush Goyal) को गुरुवार को विरोध के बीच (Amid Protests) बिहार पर (On Bihar) अपना बयान वापस लेने के लिए (To Withdraw His Statement) मजबूर होना पड़ा (Was Forced) ।


गोयल ने सदन में कहा, मैं अपना बयान वापस लेता हूं। उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद सांसद मनोज के. झा ने बुधवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर बहस के दौरान बिहार पर गोयल की अपमानजनक टिप्पणी को रिकॉर्ड से हटाने का आग्रह किया था ।

झा ने गोयल से उनकी टिप्पणी इनका बस चले, तो देश को बिहार ही बना दें के लिए माफी की मांग की थी । इस बयान पर राजद और जदयू की ओर से तीखी प्रतिक्रिया हुई। आज सुबह फिर सदस्यों ने इस मुद्दे को उठाया और इस संबंध में सभापति को नोटिस दिया गया ।

Share:

Next Post

कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ रही है बीजेपी की ‘जन आक्रोश यात्रा’ में

Thu Dec 22 , 2022
जयपुर । राजस्थान में (In Rajasthan) चल रही (Going On) भाजपा की जन आक्रोश यात्रा में (In BJP’s Jan Akrosh Yatra) कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) की धज्जियां उड़ रही है (Are Flouted) । स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अपील के बाद भी भाजपा की जन आक्रोश रैली में नेता और समर्थक दोनों ही बिना मास्क […]