बड़ी खबर व्‍यापार

पीयूष गोयल विश्व आर्थिक मंच में मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, उद्योग जगत के प्रतिनिधिमंडल का करेंगे नेतृत्व

 

 

नई दिल्‍ली । वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) 23-25 मई तक दावोस (Davos) में आयोजित होने वाले विश्व आर्थिक मंच World Economic Forum (डब्ल्यूईएफ) में भारतीय दल (Indian Party)  का नेतृत्व करेंगे। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। भारतीय दल में सरकार के मंत्री (Government Ministers), कई राज्यों के मुख्यमंत्री (Chief Ministers-many states) और व्यापार जगत (Business Leaders) की दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि यह आयोजन वैश्विक कथा को आकार देने में एक महत्वपूर्ण और प्रासंगिक हितधारक के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत करने में मदद करेगा, खासकर जब भारत 2023 में जी -20 की अध्यक्षता करेगा। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम भी भारत को अपने मजबूत आर्थिक विकास और स्थिर मैक्रोइकोनॉमिक संकेतकों के मद्देनजर एक आकर्षक निवेश गंतव्य के रूप में पेश करने का एक मंच होगा।


भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल में स्वास्थ्य मंत्री मनसुखलाल मंडाविया, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना के छह राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ मंत्री शामिल होंगे।

इसमें कहा गया है कि हरि एस भारतीय, अमित कल्याणी, राजन भारती मित्तल, रोनी स्क्रूवाला और सलिल एस पारेख सहित कई वरिष्ठ उद्योग जगत के नेता भी डब्ल्यूईएफ विचार-विमर्श में भाग लेंगे। देश की आजादी के 75 साल और ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ को चिह्नित करने के लिए मंत्रालय ने डब्ल्यूईएफ में भारत यादगार उपस्थिति की पहल की है। इंडिया लाउंज के साथ-साथ एक स्टेट लाउंज भी स्थापित किया गया है।

भारत सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप, भारत के सामरिक लाभ, मौजूदा और आगामी प्रोत्साहन वास्तुकला, उद्योग निवेश क्षमता और बाजार के अवसरों को ध्यान में रखते हुए इंडिया लाउंज में सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। सत्रों के दौरान जिन प्रमुख विषयों पर ध्यान दिया जाएगा। इनमें नीति और व्यवसाय करने में आसानी, सुधार, ऊर्जा ट्रांजिशन, डिजिटल अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय मुद्रीकरण में अवसर, स्टार्टअप, डिजिटल स्पेस में बढ़ती प्रतिभा, स्वास्थ्य सेवा पारिस्थितिकी तंत्र में नवाचार और अनुसंधान पर जोर शामिल हैं। यात्रा से पहले गोयल ने गुरुवार को भारत के प्रतिनिधिमंडल के साथ ब्रीफिंग सत्र आयोजित किया।

Share:

Next Post

IPL 2022-लखनऊ की बढ़ गई मुश्किलें, सबसे अधिक फायदे में है ये टीम

Sat May 21 , 2022
नई दिल्‍ली । आईपीएल 2022 के 68 मैच पूरे हो चुके हैं और अभी भी प्लेऑफ (IPL 2022 Play-Off) की चारों टीमों का फैसला नहीं हो पाया है. हालांकि 68वें मैच के साथ एक बात तो पक्की हो गई कि पहले और दूसरे स्थान पर कौन सी टीमें होंगी. 20 मई को राजस्थान रॉयल्स और […]