देश

मणिपुर हमले का जिम्मेदार है PLA, जानें ये आतंकी संगठन कितना है खतरनाक

नई दिल्ली। मणिपुर (Manipur) में असम राइफल्स (Assam Rifles) के काफिले पर हुए हमले(Attack on the convoy of Assam Rifles) में शामिल समूहों की पहचान की कोशिश की जा रही है। लेकिन शुरुआती पड़ताल में इस वारदात के पीछे मणिपुर (Manipur) में सक्रिय आतंकी संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (Terrorist organization People’s Liberation Army) का हाथ बताया जा रहा है। इस समय मणिपुर (Manipur) में आधा दर्जन से ज्यादा उग्रवादी गुट सक्रिय हैं। इनके कुछ नेताओं ने म्यांमार (myanmar) में भी अपने अड्डे बना रखे हैं। इनका संबंध चीन (china) से भी रहा है। फिलहाल वास्तविक वजहों की पड़ताल करने में एजेंसियां जुटी हुई हैं।



1978 में अस्तित्व में आई पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (People’s Liberation Army) पहले भी ऐसे हमले कर चुकी है। लेकिन शनिवार को हुए हमले को अब तक का सबसे घातक हमला माना जा रहा है। मणिपुर के चार क्षेत्रों में सक्रिय इस आतंकी संगठन में करीब 4000 लड़ाके हैं। मणिपुर को एक अलग देश बनाने की इसकी प्रमुख मांग है।

राजनीतिक फ्रंट भी बनाया
यह संगठन अपनी स्थापना के वक्त से ही भारतीय सेना, अर्धसैनिक बलों और राज्य की पुलिस को निशाना बनाता आया है। 1990 के दशक में इसने राज्य पुलिस के जवानों पर हमला नहीं करने की घोषणा की थी। 1982 में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के प्रमुख थॉडम कुंजबेहारी की मौत और 1981 में एन. बिशेश्वर सिंह की गिरफ्तारी के बाद यह संगठन थोड़ा कमजोर पड़ गया था। लेकिन 1989 में संगठन ने अपना एक राजनीतिक फ्रंट बनाया, जिसका नाम रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट (आरपीएफ) रखा।

 

Share:

Next Post

शहरी और ग्रामीण हेल्‍थ सिस्‍टम की खामियां दूर करेगी केन्‍द्र सरकार, राज्‍यों को 8 हजार करोड़ रुपये जारी

Sun Nov 14 , 2021
नई दिल्ली। केंद्र सरकार (central government) ने प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा(primary health facility) प्रणालियों की खामियों को दूर करने (To remove the shortcomings of the systems) और स्वास्थ्य व्यवस्था (strengthen the health system) को मजबूत बनाने के उद्देश्य से राज्यों को साढ़े आठ हजार करोड़ रुपये जारी(Eight thousand crore rupees released) किए हैं। वित्त मंत्रालय(Finance Ministry) […]