img-fluid

मैदान पर खिलाड़ी की मौत, LIVE मैच के दौरान सिर पर गिरी बिजली

November 04, 2024

नई दिल्ली: खेल के मैदान पर अकसर कई खिलाड़ियों की जान गई है. अकसर खिलाड़ी चोट की वजह से दम तोड़ देते हैं लेकिन पेरू (Peru) में एक फुटबॉल मैच के दौरान खिलाड़ी की आसमानी आफत ही वजह से मौत हो गई. पेरू में यूवेनटुड बेलाविस्ता और फैमिलिया कोका (Juventud Bellavista and Familia Coca) के बीच फुटबॉल मैच (Football match) चल रहा था और इस दौरान भारी बारिश होने लगी. फुटबॉल का खेल बारिश के दौरान भी जारी रहता है और यहां भी ऐसा ही हो रहा था लेकिन तभी मैच के दौरान आसमान से बिजली गिरी और इसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए. इस हादसे में एक खिलाड़ी की जान तक चली गई.

पेरू में हो रहे इस मुकाबले के दौरान बारिश काफी तेज होने लगी जिसके बाद रेफरी ने खिलाड़ियों को खेल रोक मैदान से बाहर आने को कहा. खिलाड़ी मैदान से बाहर जा रही रहे थे लेकिन तभी आसमान से बिजली गिरी और इसकी चपेट में 39 साल के खिलाड़ी जॉस ह्यूगो डी ला क्रूज मेसा आ गए. मेसा के सिर पर बिजली गिरी और वो मैदान पर ही मारे गए. मेसा के साथी खिलाड़ी भी बिजली की चपेट में आए और वो बुरी तरह झुलस गए. इन खिलाड़ियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.


मेसा की तो जान चली गई है लेकिन अभी एक और खिलाड़ी की जिंदगी खतरे में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गोलकीपर हुआन चोका भी इस हादसे में बुरी तरह झुलसे हैं और वो आईसीयू में एडमिट हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस मैच को हादसे के बाद रद्द कर दिया गया था. पेरू से पहले भारत में भी इस तरह का हादसा हो चुका है. इसी साल झारखंड के सिमडेगा में बिजली गिरने से तीन हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई थी. वहीं इस हादसे में पांच और खिलाड़ी झुलस गए थे. ये सभी खिलाड़ी बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे.

Share:

4 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

Mon Nov 4 , 2024
1. अमित शाह का ऐलान, झारखंड में BJP सत्‍ता में आयी तो UCC होगा लागू, लेकिन इस समुदाय को बाहर रखने पर उठे सवाल झारखंड (Jharkhand) में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर बीजेपी (BJP) राज्य की सत्ता में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved