मनोरंजन

शादी करने वाले थे PM Imran Khan और Rekha, रिश्ते से मां भी थीं बहुत खुश, फिर क्या हुआ?

मुबंई। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) और बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा (Bollywood Actress Rekha) इन दिनों सुर्खियों बने हुए हैं। इसकी वजह है इन दोनों से जुड़ा एक पुराना आर्टिकल जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो है। आर्टिकल में दोनों के रिश्ते और विवाह तक बात पहुंचने पर लिखा है।

ये आर्टिकल स्टार न्यूजपेपर (Star Newspaper) का है जिसकी तारीख 11 जून, 1995 है। आर्टिकल में दावा किया गया है कि अतीत में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी (Former Pakistani Cricket Player) इमरान खान और अभिनेत्री रेखा लगभग शादी करने वाले थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanam Maher (@topbastard)

आर्टिकल में भारतीय फिल्म जर्नल मूवी के हवाले से दावा किया गया कि इस शादी से रेखा की मां बहुत खुशी थीं। उन्होंने इसके लिए ज्योतिषी से बात की थी और कुडंली दिखाई भी थी। आर्टिकल से ये भी साफ होता है कि इस रिश्ते के लिए रेखा के परिवार की तरफ से मोहर लग चुकी थी।

इसके दावे के मुताबिक इमरान ने तब मुंबई में रेखा के साथ क्वालिटी टाइम बिताया और दोनों करीब एक महीने तक एक साथ रहे। दोनों को कई बार मुंबई के समुद्र तटों पर देखा गया। तब कई लोगों ने दावा किया कि उन्होंने इस जोड़ी को एक साथ देखा था, दोनों काफी करीबी थे और ‘एक दूसरे से प्यार करते थे।’


आर्टिकल में इमरान खान का एक बयान भी छपा है। हालांकि इसमें वो कहते हैं, ‘कुछ समय के लिए अभिनेत्रियों के साथ समय बिताना अच्छा है। मुझे भी कुछ समय के लिए उनके साथ रहना पसंद है और फिर मैं आगे बढ़ जाता हूं। मैं किसी फिल्म अभिनेत्री से शादी के बारे में सोच भी नहीं सकता।’

अखबार ने यह भी याद दिलाया है कि इसके पहले भी उनका जीनत अमान और शबाना आजमी के साथ रिश्ता रह चुका था। मालूम हो कि साल 1992 में पाकिस्तान को विश्व कप जिताने के बाद इमरान खान ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था मगर फिर भी वो देश में खासे मशहूर रहे। वो राजनीति में आए साल 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए।

Share:

Next Post

MP Congress के नेता न 3 में हैं, न 13 में, नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और दिग्विजय पर कसा तंज

Thu May 13 , 2021
भोपाल। कोरोना (Corona) काल में कांग्रेस (Congress) नेता पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की ओर से हर मुद्दे पर ट्वीट (Twit) किये जा रहे हैं। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) को भी बुधवार को जवाबी हमला करने का मौका मिल गया। उन्होंने कहा घर पर बैठे-बैठे ट्वीट (Twit) […]