बड़ी खबर

‘झूठी गारंटियों का झोला लेकर घूम रहे PM’, राहुल का सरकारी नौकरियों में खाली पड़े पदों को लेकर हमला

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) शुरू होने में कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मणिपुर से मुंबई तक 6,700 किलोमीटर से ज्यादा की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू कर दी है। यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी। इस बीच में वह लगातार भाजपा (BJP) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर हमला बोल रहे हैं। सोमवार को कांग्रेस नेता ने खाली पड़े पदों (vacant positions) को नहीं भरने को लेकर निशाना साधा और कहा कि नरेंद्र मोदी की नीयत ही रोजगार (employment) देने की नहीं है। युवाओं के लिए नौकरियों (government jobs) के बंद दरवाजे खोलने का संकल्प इंडिया ब्लॉक (India Block) का है।

देश के युवाओं एक बात नोट कर लो
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, देश के युवाओं एक बात नोट कर लो! नरेंद्र मोदी की नीयत ही रोजगार देने की नहीं है। नए पद निकालना तो दूर वह केंद्र सरकार के खाली पड़े पदों पर भी कुंडली मार कर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि अगर संसद में पेश किए गए केंद्र सरकार के आंकड़ों को ही मानें तो 78 विभागों में नौ लाख 64 हजार पद खाली हैं।


इतने लाख पद खाली
कांग्रेस नेता ने कहा कि महत्वपूर्ण विभागों में ही देखें तो रेलवे में 2.93 लाख, गृह मंत्रालय में 1.43 लाख और रक्षा मंत्रालय में 2.64 लाख पद खाली हैं।

झूठी गारंटियों का झोला लेकर घूम रहे पीएम
उन्होंने सरकार पर सवालों की बौछार करते हुए कहा कि क्या केंद्र सरकार के पास इस बात का जवाब है कि 15 प्रमुख विभागों में 30 फीसदी से अधिक पद खाली क्यों हैं? ‘झूठी गारंटियों का झोला’ लेकर घूम रहे प्रधानमंत्री के अपने ही कार्यालय में बड़ी संख्या में अति महत्वपूर्ण पद खाली क्यों हैं?

I.N.D.I.A का संकल्प
राहुल ने कहा, ‘स्थाई नौकरी देने को बोझ मानने वाली भाजपा सरकार लगातार संविदा व्यवस्था को बढ़ावा दे रही है, जहां न सुरक्षा है और न सम्मान। खाली पड़े पद देश के युवाओं का हक हैं और हमने इन्हें भरने के लिए एक ठोस प्लान तैयार किया है। I.N.D.I.A का संकल्प है, हम युवाओं के लिए नौकरी के बंद द्वार खोल देंगे।’ उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के अंधेरे को चीर कर युवाओं के भाग्य का सूर्योदय होने वाला है।

Share:

Next Post

इंदौर: महू-महेश्वर रोड़ पर बड़ा हादसा, लैंड स्लाइड में बाल-बाल बचे यात्री

Mon Mar 4 , 2024
इंदौर। महू से महेश्वर (Mhow to Maheshwar) जाने वाले रोड़ पर सोमवार सुबह लैंडस्लाइड (landslide) हुआ है। बड़गोंदा से जाम गेट (Bargonda to Jam Gate) के रास्ते पर स्थित पहाड़ एकाएक भराभराकर गिर गया। इस रोड़ पर अमूमन लोगों का आना जाना लगा ही रहता है। हादसे के दौरान भी कई वाहन चालक यहां से […]