बड़ी खबर

कैबिनेट में अधिकतम कितने मंत्री बना सकते हैं PM Modi, जानें किस फॉर्मूले पर तय होती है मंत्रियों संख्या

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल (Narendra Modi Cabinet) का विस्तार आज शाम को होगा और बताया जा रहा है कि इसमें करीब 20 से 22 मंत्री शपथ ले सकते हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) राष्ट्रपति भवन में आज शाम 6 बजे इन मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाएंगे.

वर्तमान में मोदी मंत्रिमंडल में हैं 53 मंत्री
मोदी मंत्रिमंडल (Modi Cabinet) में वर्तमान में 53 मंत्री है. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के अलावा 21 कैबिनेट मंत्री, 23 राज्य मंत्री और नौ स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री हैं. हालांकि मंत्रिमंडल विस्तार से पहले कई मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं.

मंत्रिमंडल में अधिकतम कितने मंत्री हो सकते हैं?
भारतीय संविधान के मुताबिक, केंद्र सरकार में मंत्रियों की संख्या लोक सभा के कुल सदस्यों के 15 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकती है. वर्तमान में लोक सभा में सदस्यों की कुल संख्या 543 है और इस हिसाब से कैबिनेट में मंत्रियों की अधिकतम संख्या 81 हो सकती है.

43 मंत्री ले सकते हैं आज शाम को शपथ
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 में 53 मंत्रियों के साथ शपथ लिया था और पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा रहा है. इससे पहले कई मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है और कई मंत्रियों को प्रमोट किया जा सकता है. इसके बाद आज शाम को नए और प्रमोट होने वाले 43 मंत्री शपथ ले सकते हैं.

Share:

Next Post

अपने 'कोहिनूर' Dilip Kumar को खोकर टूट गईं Saira Bano, पल भर के लिए भी नहीं जा रहीं दूर

Wed Jul 7 , 2021
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar Death) का आज सुबह निधन हो गया. दिलीप कुमार ने सुबह 7.30 बजे अपनी आखिरी सांसें लीं. सांस लेने में दिक्कत की वजह से उन्हें बार-बार अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा था. पति दिलीप कुमार के निधन से सायरा बानो (Saira Bano) पुरी तरह टूट गई […]