img-fluid

PM मोदी ने नारायणा में मनाई लोहड़ी, राहुल गांधी की आज होगी दिल्ली के सियासी रण में एंट्री

January 14, 2025

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi Assembly Election 2025) के सियासी रण को फतह करने के लिए सभी पार्टियां अपनी ताकत झोंक रही हैं। उम्मीदवार जनता के पास जाकर उन्हें दोबारा या एक बार मौका देने की मांग कर रहे हैं। नेताओं के बीच जुबानी जंग भी पहले से ज्यादा तेज और आक्रामक हो गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर बढ़ते चुनाव प्रचार में अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) (Artificial Intelligence (AI) का इस्तेमाल बढ़ रहा है। राजनीतिक दलों की ओर से अपने प्रचार और विपक्ष पर प्रहार के लिए एआई के माध्यम से ऐसा वीडियो बनवाया जा रहा है जो वास्तविक प्रतीत हो।


आज दिल्ली के रण में राहुल गांधी की एंट्री (Rahul Gandhi’s entry) होगी। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष सीलमपुर में जनता को संबोधित करेंगे। इसके जरिए कांग्रेस की कोशिश उत्तर पूर्वी दिल्ली में दलित, मुस्लिम, कामगार और पुरबिया मतदाताओं की बसी बड़ी आबादी को साधने की है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी नामांकन दाखिल करेंगी। इस दौरान वे शक्ति प्रदर्शन भी करेंगी। दूसरी ओर दिल्ली में झुग्गीवालों के मुद्दे पर घमासान जारी है। केजरीवाल ने दावा किया है कि झुग्गियों को तोड़ दिया जाएगा। जबकि भाजपा ने इसे गलत बताया है।

वहीं, पीएम मोदी (PM Modi) ने दिल्ली के नारायणा में लोहड़ी मनाई। इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात भी की। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा- आज शाम, मुझे दिल्ली के नारायणा में एक कार्यक्रम में लोहड़ी मनाने का अवसर मिला। विभिन्न क्षेत्रों के लोगों, खासकर युवाओं और महिलाओं ने इस उत्सव में हिस्सा लिया। लोहड़ी का कई लोगों के लिए विशेष महत्व है, खासकर उत्तरी भारत के लोगों के लिए यह नवीनीकरण और आशा का प्रतीक है। यह कृषि और हमारे मेहनती किसानों से भी जुड़ा हुआ है। सभी को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!

दिल्ली में सरकार बनी तो जाति जनगणना कराएंगे- राहुल
राहुल गांधी ने आप सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए कहा- केजरीवाल सार्वजनिक रूप से कहें कि वह आरक्षण बढ़ाना चाहते हैं और जातिजनगणना कराना चाहते हैं। हम दिल्ली की सरकार में आएंगे तो जाति जनगणना कराएंगे। राहुल गांधी ने कहा- केजरीवाल और मोदी जी से पूछिए जाति जनगणना के साथ हो या नहीं। मैंने संसद में उनके सामने पूछा था। छह साल का बच्चा भी जनता है, मैंने उनसे कहा कि आप करो ना करो मैं नहीं जानता, जिस दिन कांग्रेस की सरकार आएगी आरक्षण को 50 फीसदी से ज्यादा कर देंगे और जाति जनगणना कराएंगे।

राहुल गांधी ने कहा- बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं। अडाणी, अंबानी टाटा बिड़ला, 500 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट निकालो, मालिको में आपको एक पिछड़ा, एक दलित, एक आदिसीवासी नहीं मिलेगा। मैनेंजमेंट में भी नहीं मिलेगा, यह हिन्दुस्तान की सच्चाई है। जब मैं जाति जनगणना की बात करता हूं, मोदी जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता, केजरीवाल जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। दोनों चाहते हैं कि देश में पिछड़े वर्ग को, दलित को, आदिवासी को, माइनॉरिटी को भागीदारी ना मिले।

आईएएस चलाते हैं देश- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा- हिन्दुस्तान को 90 फीसदी आईएएस अफसर चलाते हैं। पूरा पैसा यही बांटते हैं। निर्णय यही लेते हैं। देश में 90 में से 50 पर्सेंट आबादी पिछड़े वर्ग की है। 90 में से 3 लोग पिछड़े वर्ग के हैं। आबादी आपकी 50 पर्सेंट, भागीदारी आपकी 90 में से 3। बजट की बात आती है तो जो ओबीसी वर्ग के अफसर हैं वो 100 रुपए में से 5 रुपए का निर्णय लेते हैं। दलितों की आबादी 15 पर्सेंट है, 90 में से 3 अफसर उनके 100 रुपए में से एक रुपए का निर्णय लेते हैं।

राहुल गांधी ने कहा- हम अरबपतियों का देश नहीं चाहते हैं। मैं जाति जनगणना की बात करता हूं। मैंने उदाहरण दिया कि इस देश में कम से कम 50 फीसदी पिछड़े वर्ग के लोग हैं, 15 पर्सेंट दलित हैं, 8 पर्सेंट आदिवासी हैं, 15 पर्सेंट माइनॉरिटी हैं। कोई भी संस्था देखो, बिजनेस देखो, न्यायपालिका देखो आपको पिछड़े वर्ग के लोग, दलित नहीं मिलेंगे।

Share:

'मुन्नी बदनाम हुई' में भड़क गए थे सोनू सूद, फतेह पर अब आया सलमान खान रिएक्‍शन

Tue Jan 14 , 2025
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) अपनी फिल्म फतेह के लिए खबरों में बने हुए हैं। हाल में एक्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन में अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए। इस सेशन में एक्टर ने शाहरुख खान और सलमान खान के बारे में भी बात की। एक फैन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved