बड़ी खबर

PM मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि, रांची में स्वतंत्रता सेनानी म्यूजियम का किया दौरा

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रांची में भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क और स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी मौजूद रहे. बता दें कि आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है.

पीएम मोदी आज भगवान बिरसा मुंडा के पैतृक गांव खूंटी जाएंगे. यहां वो बिरसा मुंडा के वंशजों से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. यहीं से वो 24 हजार करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी मंगलवार की रात दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया था. पीएम मोदी रात में राजभवन में ठहरे थे.


पीएम मोदी आज जारी करेंगे किसानों को 15वीं किस्त
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज झारखंड में खूंटी के बिरसा महाविद्यालय से पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त जारी करेंगे. 15 नवंबर का दिन ‘जनजातीय गौरव दिवस’ (ट्राइबल प्राइड डे) के रूप में मनाया जाता है. 15वीं किस्त के रूप में 18,000 करोड़ रुपये की राशि 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के लिए जारी की जाएगी.

PM मोदी ने स्थापना दिवस पर झारखंडवासियों दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के स्थापना दिवस के अवसर पर झारखंडवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, झारखंड अपने खनिज संसाधनों के साथ-साथ आदिवासी समाज के साहस, शौर्य और स्वाभिमान के लिए भी प्रसिद्ध रहा है. देश की प्रगति में झारखंड के लोगों का अहम योगदान है. मैं राज्य के स्थापना दिवस पर उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं और राज्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी करता हूं.

Share:

Next Post

जम्मू-कश्मीर: डोडा में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी बस; 20 की मौत, 15 घायल

Wed Nov 15 , 2023
डोडा: जम्मू-कश्मीर के डोडा में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. किश्तवाड़ से जम्मू जा रही बस अस्सार इलाके में खाई में गिर गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों […]