देश

पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, ‘कभी भुलाया नहीं जा सकता बापू का बलिदान’

नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) की आज 75वीं पुण्यतिथि है, आज राजघाट में बापू की समाधि पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन होना है। सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि देंगे। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। पीएम ने कहा कि वह उनके गहन विचारों को याद करते हैं।


30 जनवरी की तारीख देश के इतिहास में एक काले दिन के तौर पर दर्ज है. 30 जनवरी, साल 1948 वही तारीख है जब नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी। यह दिन पूरे देश के लिए क्षति का दिन बन गया था इसलिए महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की याद में उनकी पुण्यतिथि को भारत शहीद दिवस के तौर पर मनाता है।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बापू की पुण्यतिथि श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट कर कहा विश्व शांति और भारत की प्रगति का जो मार्ग उन्होंने दिखाया वह आज भी बहुत प्रासंगिक है। उनकी प्रेरणा से ही आज एक नए और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण प्रगति पर है।

Share:

Next Post

विश्व कप जीतने के कप्तान शेफाली वर्मा से हो गई बड़ी चूक, जश्न मनाने में कर दिया तिरंगे का अपमान

Mon Jan 30 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । भारत (India) की अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया। भारत की टीम ने इंग्लैंड को हराकर आईसीसी अंडर 19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमा लिया। इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार हुआ था, जिसकी मेजबानी साउथ अफ्रीका ने की थी। विश्व विजेता (world […]