इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

इंदौर पहुंचे PM मोदी, थोड़ी देर में करेंगे ‘महाकाल लोक’ का उद्घाटन

इंदौर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम को उज्जैन में महाकाल लोक का उद्घाटन करेगे. इससे पहले पीएम मोदी महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इस खास अवसर पर महाकाल मंदिर और पूरे महाकाल लोक को फूलों से सजाया गया है. प्रधानमंत्री मोदी इंदौर पहुंच चुके हैं. वह यहां से उज्जैन पहुंचेंगे.

मोदी करीब 3 घंटे तक उज्जैन में रुकेंगे. उज्जैन में शाम 6.30 बजे 200 संतों की मौजूदगी में वे महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर वाटर प्रूफ डोम बनाया गया है, जहां 60 हजार लोग मौजूद रहेंगे. इस दौरान क्षिप्रा के तट पर इस प्रोग्राम को दिखाने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं. यहां करीब एक लाख लोगों के जुटने की संभावना है. ये प्रोग्राम 40 देशों में लाइव दिखाया जाएगा.


महाकाल लोक प्रोजेक्ट दो फेज में 856 करोड़ रुपए की लागत से डेवलप किया जा रहा है. इसके जरिए 2.8 हेक्टेयर में फैला महाकाल परिसर 47 हेक्टेयर का हो जाएगा. इसमें 946 मीटर लंबा कॉरिडोर है, जहां से श्रद्धालु गर्भगृह पहुंचेंगे.

इंदौर में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मंत्री तुलसी सिलावट, कैलाश विजयवर्गीय ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री का मध्यप्रदेश में महीने में ये दूसरा दौरा है. इससे पहले वे 17 सितंबर को कूनो नेशनल पार्क (श्योपुर) आए थे.

Share:

Next Post

जापानी पर्यटक से 23 लाख रुपये ठगने वाला आगरा में गिरफ्तार

Tue Oct 11 , 2022
आगरा । एक जापानी पर्यटक (Japanese Tourist) से 23 लाख रुपये (Rs. 23 lakh) ठगने वाले (Cheater) एक व्यक्ति (One Person) को आगरा में (In Agra) गिरफ्तार किया गया (Arrested) । पुलिस ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी दी।  स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) जय सिंह परिहार ने कहा, “आरोपी को सोमवार को उस समय […]