बड़ी खबर

राधा स्वामी सत्संग पहुंचे PM मोदी, बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से की बातचीत

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह आदमपुर एयरपोर्ट पहुंचे. कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिमपा, चीफ सेक्रेटेरी विजय कुमार झांजुआ और DGP गौरव यादव ने उनका स्वागत किया. पीएम यहां से सीधे को अमृतसर के ब्यास राधा स्वामी सत्संग पहुंचकर संप्रदाय प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों मुलाकात की. करीब एक घंटे तक पीएम और डेरा ब्यास प्रमुख के बीच बातचीत हुई. इसके बाद उनका हेलिकॉप्टर वहां से निकल गया है.

मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट किया था, ‘बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी के नेतृत्व में, आरएसएसबी कई सामुदायिक सेवा प्रयासों में सबसे आगे रहा है.’ राधा स्वामी सत्संग को डेरा बाबा जयमल सिंह के नाम से भी जाना जाता है. यह अमृतसर शहर से लगभग 45 किमी दूर ब्यास शहर में स्थित है. देश भर में और खासकर पंजाब, हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश में इसके अनुयायी हैं.

पीएम मोदी के पंजाब दौरे का विरोध
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे का विरोध करने वाले संगठन किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेताओं और संगठन से जुड़े किसानों को पंजाब पुलिस ने उनके गांव में ही रोका गया. कुछ जगहों पर किसानों ने अपने गांवों में ही प्रधानमंत्री का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया. यहां से पीएम सीधे हिमाचल प्रदेश पहुंचेंगे. यहां पर सुंदरनगर और सोलन में जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.


राजनीतिक रूप से अहम कदम
पीएम मोदी की हिमाचल में रैली से पहले उनका राधा स्वामी सत्संग व्यास आश्रम जाना राजनीतिक रूप से एक बड़ा कदम है. पीएम आदमपुर एयरबेस में उतरने के बाद डेरा ब्यास जाएंगे. थोड़ी देर के लिए डेरा व्यास में रुकने का भी कार्यक्रम है. बीजेपी नेताओं के मुताबिक डेरा व्यास में राधा स्वामी सत्संग का दौरा हिमाचल चुनाव पर गहरी छाप छोड़ सकती है.बीजेपी सूत्रों के मुताबिक समूचे हिमाचल में करीब 5 लाख से ज्यादा राधा स्वामी सत्संग व्यास के फॉलोअर रहते हैं. ऐसे में पीएम का डेरा व्यास जाना और राधा स्वामी सत्संग के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मिलना हिमाचल की राजनीति की फिजा बदल सकती है और बीजेपी को इससे काफी फायदा मिल सकता है.

पीएम की हिमाचल रैली
हिमाचल में बीजेपी पूरा दमखम झोंक रही है. गुजरात और हिमाचल दोनों ही प्रदेशों में बीजेपी की सरकार है और वो इसको हाथ से नहीं जाने देना चाहती. वहीं आम आदमी पार्टी भी दोनों प्रदेशों में खासा जोर लगा रही है. पीएम मोदी से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह सहित बीजेपी की टॉप लीडरशिप पूरा जोर लगा रही है.

Share:

Next Post

Elon Musk करेंगे अब Twitter के इन 3 फीचर्स के लिए भी पैसे चार्ज, जेब पर पड़ेगा बोझ

Sat Nov 5 , 2022
नई दिल्ली: Elon Musk ने Twitter में कमान संभालने के बाद से अब तक कई बड़े फैसले लिए हैं, सीईओ समेत अन्य बड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद अब एलन मस्क ने ट्विटर के तीन बेस्क और प्रमुख फीचर्स के लिए यूजर्स से पैसे वसूलने की प्लान कर […]