बड़ी खबर

मोदी ने आम्बेडकर की पुण्यतिथि पर किया नमन


नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर (Dr. Baba Saheb Ambedkar) को पुण्यतिथि पर स्मरण और नमन करते हुए कहा कि राष्ट्र के प्रति उनके सपनों को हम पूरा करने के लिये कटिबद्ध हैं। डॉ. आम्बेडकर की आज 64 वां महापरिनिर्वाण दिवस है। उनकी मृत्यु 06 दिसंबर 1956 को दिल्ली में हुई थी।

श्री मोदी ने डॉ.आम्बेडकर को स्मरण करते हुए कहा, “ उनके विचार और आर्दश लाखों लोगों को निरंतर समृद्ध करते हैं। राष्ट्र के प्रति हम उनके सपनों को पूरा करने के लिये प्रतिबद्ध हैं।”

भीमराव रामजी आम्बेडकर, डॉ॰ बाबासाहब आम्बेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाज सुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था।

Share:

Next Post

तमिलनाडु सरकार ने मोदी सरकार के मांगी 3,758 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता

Sun Dec 6 , 2020
-निवारसे प्रभावित जिलों में राहत कार्य होगा चेन्नई । तमिलनाडु सरकार ने चक्रवात ‘निवार’ से प्रभावित जिलों में राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए केंद्र से 3,758 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया है। राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री आर बी उदयकुमार ने यह जानकारी दी। मंत्री उदयकुमार ने […]