बड़ी खबर

पीएम मोदी आज बिहार में अर्बन इनफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी 7 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

पटना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में अर्बन इनफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी सात महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से करेंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरु से आरंभ होगा, जिसमें कि चार परियोजनाएं जल आपूर्ति से संबंधित हैं, दो परियोजनाएं सीवरेज ट्रीटमेंट के लिए और एक परियोजना रविर फ्रंट डेवलपमेंट से संबद्ध है. इन सभी परियोजनाओं की लागत 541 करोड़ है.

सभी परियोजनाओं का क्रियान्वयन बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग के अधीन बुडको द्वारा किया जा रहा है. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. पटना नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत बेऊर में नमामि गंगे योजना अंतर्गत बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया जायेगा. पटना नगर निगम क्षेत्र में ही करमलीचक में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया जायेगा. सीवान नगर परिषद मे और छपरा नगर निगम के क्षेत्र में अमृत योजना के अंतर्गत जलापूर्ति योजनाओं का लोकार्पण होगा. इन दोनों योजनाओं के तहत स्थानीय नागरिकों को चौबीसों घंटे पीने का शुद्ध जल मिलेगा.

मुंगेर नगर निगम में अमृत योजना के अंतर्गत ‘मुंगेर जलापूर्ति योजना’ का भी शिलान्यास किया जायेगा. योजना के पूर्ण होने से नगर निगम क्षेत्र के निवासियों को पाइपलाईन के माध्यम से शुद्ध जल उपलब्ध होगा. साथ ही नगर परिषद जमालपुर में भी अमृत योजना के तहत जमालपुर जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया जाएगा. वहीं, नमामि गंगे योजना के अंतर्गत मुजफ्फरपुर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना का शिलान्यास किया जायेगा, जिसके अंतर्गत मुजफ्फरपुर शहर के तीन घाटों (पूर्वी अखाड़ा घाट, सीढ़ी घाट, चन्दवारा घाट) का विकास किया जायेगा.

Share:

Next Post

मानसून सत्रः एलएसी के हालात की जानकारी देंगे रक्षामंत्री राजनाथसिंह

Tue Sep 15 , 2020
नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच LAC पर जारी गतिरोध के बीच मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में भाषण देंगे। राजनाथ सिंह दोपहर तीन बजे संसद को बताएंगे कि आखिरकार एलएसी पर वर्तमान हालात क्या हैं। गौरतलब है कि विपक्ष लंबे वक्त से चीन को लेकर सरकार पर हमलावर हो रहा है […]