उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

चुनाव रैली में पीएम मोदी ने छू लिए बीजेपी कार्यकर्ता के पैर, वीडियो वायरल, हर कोई कर रहा तारीफ

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कई बार अपने अंदाज से सभी को हैरान कर जाते हैं. एक बार फिर यूपी चुनाव की एक रैली (UP election rally) के दौरान ऐसा वाकया देखने को मिला कि हर कोई पीएम मोदी की तारीफ करने लगा. ये वाकया उन्नाव रैली का है जब मंच पर जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार (District President Awadhesh Katiyar) ने पीएम मोदी को भगवान श्रीराम की मूर्ति भेंट की।


अब अवधेश कटियार ने पीएम को मूर्ति भेंट करने के बाद उनके चरण भी स्पर्श किए. ये देख पीएम मोदी ने उन्हें तुरंत रोक दिया और फिर खुद उनके पैर छू लिए। उन्होंने अपने इशारों ने साफ कर दिया कि वे नहीं चाहते कि कोई उनके पैर छुए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो चुका है। कई लोग पीएम की ये सादगी देख उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। बीजेपी नेता अरुण यादव ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि एक कार्यकर्ता के पैर सिर्फ मोदीजी ही छू सकते है, वजह ये है कि श्रीराम की मूर्ति देने वाले से खुद के पैर नहीं छुआ सकते।

वैसे जानकारी के लिए बता दें कि उन्नाव जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार का हाल ही में प्रमोशन किया गया था। वे पहले बीजेपी के उन्नाव में जिला महासचिव हुआ करते थे. लेकिन चुनाव से पहले उन्हें जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दे दी गई। उन्नाव की कुल 6 विधानसभा सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है, ऐसे में अवधेश कटियार की बड़ी भूमिका रहने वाली है।

पीएम मोदी की उन्नाव रैली की बात करें तो उन्होंने एक बार फिर अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने परिवारवाद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इन परिवारवादियों के लिए सिर्फ इनका हक मायने रखता है. अगर कभी यूपी की जनता अपमानित हो जाए, ये अपनी आंखें बंद कर लेते हैं।

Share:

Next Post

बिजनेसमैन बनाता था नाबालिग से रिलेशन, दोस्तों ने मिलकर कर दी हत्‍या

Mon Feb 21 , 2022
रायसेन। मध्य प्रदेश (MP) के रायसेन (Raisen) जिले के औबेदुल्लागंज में एक बिजनेसमैन की हत्‍या (murder of a businessman in obaidullaganj) का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मामला गे ट्राएंगल में मर्डर का बताया जा रहा है। यहां दो गे ने मिलकर तीसरे गे कपड़ा व्यापारी नीरज कोठारी (45) का मर्डर कर दिया। कोठारी […]