देश मध्‍यप्रदेश

PM मोदी कर रहे थे स्क्रीन पर वर्चुअल संवाद, सामने बैठी भाजपा विधायक को आ गई नींद

खंडवा। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्रदेश के निमाड़ क्षेत्र के एकमात्र खंडवा नगर के रेलवे स्टेशन को भी पुनर्विकास योजना में शामिल किया गया है। इसके चलते सोमवार दोपहर यहां एक भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौजूद लोगों से वर्चुअल संवाद भी किया। साथ ही सभी स्टेशनों के पुनर्विकास का वर्चुअल शिलान्यास भी किया। इस आयोजन में जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया था। इस दौरान यहां मौजूद कांग्रेस से दल बदल कर भजपा में आईं पंधाना विधायक छाया मोरे ठीक उसी वक्त नींद लेती नजर आईं जब, स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवाद कर रहे थे और स्पीकर में उनकी आवाज बड़े जोर से गूंज रही थी।


देशभर में सोमवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेल्वे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया। वहीं, देश के इकलौते चार डिविजनों को जोड़ने वाले प्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन को भी इस योजना में शामिल किया गया है। इस दौरान खंडवा रेलवे स्टेशन पर भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में जिले की तीन विधानसभा से जिनमें खंडवा विधायक कंचन तनवे, मांधाता विधायक नारायण पटेल सहित पंधाना विधायक छाया मोरे और क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल मौजूद थे। इसी बीच जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां लगी बड़ी स्क्रीन और स्पीकर के जरिए वर्चुअल संवाद करना शुरू किया, तब पंधाना से भाजपा विधायक छाया मोरे नींद लेती नजर आईं। मानो वे प्रधानमंत्री के भाषण से बोर हो रही हों, जबकि उनके सामने लगे स्पीकर से बड़ी जोर से प्रधानमंत्री की आवाज आ रही थी। हालांकि उनके सामने एक पंखा भी लगा था, जिससे आ रही ठंडी हवा के झोंकों में शायद उन्हें नींद लग गई हो।

Share:

Next Post

खालिस्तानियों पर लें कड़ा एक्‍शन, कनाडा समेत इन देशों को जयशंकर का सख्त संदेश; दूतावासों पर हमलों में ऐक्शन की बात

Tue Feb 27 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli) भारतीय दूतावासों (Indian embassies)को निशाना बनाने वाले खालिस्तानियों (Khalistanis)को लेकर भारत ने फिर बयान (India again made a statement)जारी किया है। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (Indian Foreign Minister S Jaishankar)ने सोमवार को कहाकि उन्हें उम्मीद है कि फॉरेन अथॉरिटीज ऐसी ताकतों के खिलाफ कार्रवाई जरूर करेंगी। जयशंकर ने कहाकि खालिस्तानी […]