बड़ी खबर

PM मोदी अमेरिका में इतिहास बनाएंगे, दूसरी बार यूएस कांग्रेस को संबोधित करने वाले होंगे पहले प्रधानमंत्री

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून से लेकर 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं लेकिन इस बार का उनका यह दौरा पहले के दौरों के मुकाबले अधिक ऐतिहासिक होने जा रहा है. इस दौरे में पीएम मोदी यूएस की संसद के ज्वाइंट सेशन को संबोधित करेंगे और वह ऐसा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे जो लगातार दूसरे बार यूएस की संसद के सत्र को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं. अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान बाइडेन दंपति पीएम मोदी की व्हॉइट हाउस में 22 जून को राजकीय भोज की मेजबानी करेंगे. पीएम मोदी का यह दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का तीसरा राजकीय दौरा है.


इससे पहले जून 1963 में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन और नवंबर 2009 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ये राजकीय दौरा किया था. अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने सोमवार (12 जून) को कहा कि पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दो बार संबोधित करने वाले एकमात्र भारतीय प्रधानमंत्री होंगे इससे पहले उन्होंने 2016 में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था. संधू ने आगे कहा कि उनकी यात्रा को लेकर दोनों देशों में बहुत उत्साह है और सब अपने अपने स्तर से तैयारियों में जुटे हुए हैं.

व्हाइट हाउस ने पीएम मोदी की यात्रा से पहले कहा कि वह उनकी यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित है, उसने कहा, बीते सालों पर नजर डालें तो हम पाएंगे कि दोनों देशों के संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ी है, इसी के मद्देनजर अमेरिका भारत के साथ शानदार रक्षा अनुबंधों को साइन किए जाने की उम्मीद कर रहा है.

Share:

Next Post

अगर WTC फाइनल जैसे मैचों की तैयारी करना है तो IPL छोड़ना पड़ेगा, रवि शास्त्री की भारतीय खिलाड़ियों को दो टूक

Tue Jun 13 , 2023
नई दिल्ली: भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में मिली हार की बड़ी वजह टीम की तैयारियों में कमी को बताया जा रहा है. फाइनल मुकाबले में हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि था कि ऐसे मुकाबलों के लिए कम से कम 20 से 25 तैयारियों के लिए […]