बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

PM मोदी भोपाल में देंगे इन 2 योजनाओं की सौगात, जानिए क्या होगा बदलाव?

भोपाल। पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 15 नवंबर को भोपाल आ रहे हैं। वो यहां जनजातीय गौरव सम्मेलन और फिर हबीबगंज (Habibganj) के वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन (World Class Railway Stations) का लोकार्पण करेंगे। उनके कार्यक्रम की तैयारी के सिलसिले में सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj) ने भोपाल में आला अफसरों के साथ बैठक ली. इसमें सबकी जिम्मेदारी तय की गयी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बड़ी योजनाओं की सौगात भी देने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री राज्य सिकलसेल उन्मूलन मिशन और राशन आपके द्वार योजना का शुभारंभ करेंगे। पीएम के दौरे की तैयारी की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आला अफसरों और मंत्रियों के साथ बैठक की।


हर अदिवासी ग्राम पंचायत में होगा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित महासम्मेलन के दो प्रसंग हैं. पहला यह महा सम्मेलन बिरसा मुंडा की जयंती पर किया जा रहा है। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। पीएम मोदी यूं तो भोपाल के जंबूरी मैदान में मौजूद रहेंगे। लेकिन उनके कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण सभी आदिवासी ग्राम पंचायतों में किया जाएगा. आदिवासी जनजाति गौरव सम्मेलन के इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश में सिकलसेल उन्मूलन मिशन और राशन आपके ग्राम योजना भी शुरू करेंगे. कार्यक्रम में पीवीटीजी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान दिया जाएगा और कोविड-19 पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी।

हर जिले में बनेगा कंट्रोल रूम
पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के अलग अलग जिलों से हजारों लोग आएंगे। सबके आने, ठहरने और खान पान की व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं। इसके लिए राज्य स्तर के साथ-साथ हर जिले में भी कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि हर बस के लिए एक सरकारी अधिकारी-कर्मचारी और एक जनप्रतिनिधि को जिम्मेदारी दी जाए. जिला स्तर पर भी समन्वयक नियुक्त कर जिम्मेदारी तय की जाएगी. कार्यक्रम में विभिन्न जनजातियों के लगभग 2 लाख लोग शामिल होंगे जबकि वेबकॉस्ट के माध्यम से लगभग एक करोड़ अदिवासी जुड़ेंगे. इनमे गौंड, बैगा, भील, कोरकू, सहरिया, कोल समेत कई आदिवासी जातियां शामिल हैं।

Share:

Next Post

इस देश में है शादी की अजीबोगरीब प्रथा, सुहागरात के दिन पति-पत्‍नी के साथ सोती है दुल्हन की मां

Tue Nov 9 , 2021
नई दिल्‍ली। नवविवाहित जोड़े(newly married couple) के लिए उनकी शादी के बाद की पहली रात (first night after marriage) बेहद खास होती है. उनके विवाहित जीवन की शुरुआत को यादगार और रोमांटिक बनाने के लिए सुहागरात के लिए कई कपल्स तरह-तरह की तैयारियां करते हैं. कई देशों में सुहागरात से जुड़ी अलग-अलग मान्यताएं (Weird Marriage […]