बड़ी खबर

ओलंपिक के धुरंधरों के लिए PM मोदी का खास प्लान, 15 अगस्त को मिलेगा सरप्राइज

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में भारत के खिलाड़ी अपना दम दिखा रहे हैं इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनके लिए एक खास सरप्राइज प्लान कर लिया है. 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पूरे भारतीय ओलंपिक दल (Entire Indian Olympics Contingent) को विशेष अतिथि (Special Guests) के रूप में लाल किले (Red Fort) पर आमंत्रित करेंगे. इतना ही नहीं पीएम ओलंपिक दल से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात भी करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों से 13 जुलाई को बात कर उनका हौसला बढ़ाया था.

PM मोदी ने बढ़ाया टीम का हौसला
मंगलवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम को टोक्यो ओलिंपिक के सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन बेल्जियम से सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम की हौसलाअफजाई की है. उन्होंने कहा कि हार-जीत जिंदगी का हिस्सा हैं और भारत अपने खिलाड़ियों पर गर्व करता है.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘हार और जीत जीवन का हिस्सा है. हमारी पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलिंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और यही बात सबसे ज्यादा मायन रखती है.’

पीएम मोदी ने आगे लिखा, ‘मैं अपनी टीम को अगले मैच और भविष्य के मुकाबले के लिए शुभकामनाएं देता हूं. भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है.’

जब मैच चल रहा था तो पीएम ने ट्वीट किया था, ‘मैं भारत और बेल्जियम का पुरुष हॉकी टीम का मुकाबला देख रहा हूं. मैं उन्हें बधाई देता हूं.’

Share:

Next Post

विपक्ष संसद और संविधान का अपमान कर रहा है: पीएम मोदी

Tue Aug 3 , 2021
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी दल (Opposition) संसद और संविधान (Parliament and Constitution) को बाधित कर उसका अपमान (Insulting) कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी संसदीय दल की बैठक में बोल रहे थे। भाजपा के एक सांसद ने कहा, “प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्षी दल संसद को […]