बड़ी खबर

व्हाइट हाउस में PM मोदी का राजकीय स्वागत, प्रधानमंत्री ने कहा- आज 140 करोड़ भारतीयों को मिला सम्मान

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को व्हाइट हाउस (White House) में संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) और जिल बाइडेन (Jill Biden) को थैंक्यू कहा. उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस में मुझे जो सम्मान मिला वह सम्मान भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. इसके लिए मैं जो और जिल के प्रति आभार प्रकट करता हूं.

अपने संबोधिन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तीन दशक पहले जब मैं अमेरिका आया था तब मैं व्हाइट हाउस को बाहर से देखा था. उन्होंने कहा कि पीएम रहते हुए मैं कई बार अमेरिका आया लेकिन ऐसा पहली बार है जब इतने सारे भारतीय अमेरिकियों के लिए व्हाइट हाउस के दरवाजे खुले. पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश अपनी विविधता पर गर्व करते हैं.


उन्होंने कहा कि हमारी बुनियाद लोकतांत्रिक मुल्यों पर आधारित है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका की दोस्ती पूरे विश्व के सामर्थ्य को बढ़ाने के लिए साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारी दोस्ती दुनिया के लिए पूरक होगी. पीएम मोदी ने कहा कि प्रवासीय भारतीय अमेरिका का गौरव बढ़ा रहे हैं. आप सब हमारे संबंधों की असली ताकत हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि हम सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय में विश्वास रखते हैं. पीएम मोदी ने कोरोनाकाल के बाद पूरी दुनिया एक अलग रूप में नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि दोनों देश वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धता के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत और अमेरिका का झंडा हमेशा यूं ही ऊंचा रहे. उन्होंने अपना संबोधन जय हिंद जय अमेरिका के साथ खत्म किया.

Share:

Next Post

CM शिवराज ने जमकर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस नहीं कर सकती विकास

Thu Jun 22 , 2023
बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट (Balaghat) में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनसभा का आयोजन किया गया। इसमें सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार (Congress government) के समय प्रदेश की क्या हालत […]