बड़ी खबर

PM मोदी का 22 सितंबर से अमेरिका दौरा, उप राष्ट्रपति कमला हैरिस, एप्पल सीइओ समेत कई दिग्गजों से मिलने का प्लान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं। 23 सितंबर को वॉशिंगटन डीसी में पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन की अहम मुलाकात होगी। इसी साल जनवरी में बाइडन के सत्ता संभालने के बाद यह पहला मौका होगा जब पीएम अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति बाइडन से मुलाकात के बाद पीएम मोदी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

इसके अलावा पीएम मोदी अमेरिका के प्रमुख सीईओ से भी मिलेंगे। हालांकि, नेताओं और सीइओ से मिलने के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है, लेकिन सामाचार एजेंसी को मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 23 सितंबर को राष्ट्रपति बाइडन के साथ डिनर करेंगे।


अमेरिका में क्वाड देशों की बैठक में भी पीएम मोदी हिस्सा लेंगे। इस बैठक में भारत, अमेरिका के अलावा, ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री भी शामिल होंगे। जहां पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा, ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से भी मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

क्वाड बैठक में अफगानिस्तान में तालिबानी राज और दुनियाभर में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर बैठक होने की संभावना है। पीएम अगले दिन यानी 24 सितंबर की रात वॉशिंगटन से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो जाएंगे और 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेंगे। 

Share:

Next Post

पिता ने बेटी के स्कूल वाले व्हाट्सएप ग्रुप में भेजे अश्लील फोटो और वीडियो, गिरफ्तार

Mon Sep 20 , 2021
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। ऑनलाइन क्लास के दौरान एक बच्ची के पिता ने स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप पर कई अश्लील वीडियो भेज दिए। इसके बाद तो हड़कंप मच गया। ग्रुप एडमिन ने पहले सभी वीडियोज को डिलीट किया और स्कूल प्रशासन को इसकी जानकारी दी। स्कूल प्रशासन […]