बड़ी खबर

कर्नाटक में भाजपा कितनी कमजोर है यह पता चलता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बार-बार दौरे से : डी.के. शिवकुमार


बेंगलुरू । कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष (Karnataka Congress President) डी.के. शिवकुमार (D.K. shivkumar) ने शनिवार को दावा किया कि (Claimed that) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बार-बार दौरे (PM Narendra Modi’s Frequent Visits) से पता चलता है (Shows) कि कर्नाटक में (In Karnataka) भाजपा कितनी कमजोर है (How Weak BJP is) । डी.के. शिवकुमार ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि राज्य की जनता ने भाजपा सरकार को गिराने का फैसला लिया है, जिसे भगवा दल के नेता जानते हैं और इसीलिए भाजपा के केंद्रीय नेता बार-बार राज्य का दौरा कर रहे हैं।


शिवकुमार ने कहा, नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और वह जितनी बार चाहें राज्य में आ सकते हैं, लेकिन अब वह चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक का बार-बार दौरा कर रहे हैं, जो दर्शाता है कि राज्य में भाजपा कितनी कमजोर है। उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि इन सभी प्रयासों से भाजपा नेताओं ने पहले ही हार मान ली है। राज्य के मतदाता बुद्धिमान हैं और वे सरकार बदलने जा रहे हैं, चाहे कोई भी राज्य का दौरा करे। कांग्रेस नेता ने यह भी दावा किया कि चूंकि वे जनता को आकर्षित करने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए भाजपा नेता फिल्म अभिनेताओं को अपने साथ जोड़ रहे हैं।

शिवकुमार ने कहा, कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का इस्तेमाल करने की साजिश है। पुलिस भी भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रही है। मैंने ऐसे अधिकारियों की एक सूची तैयार करने को कहा है। ऐसा वे केवल 40 दिनों के तक ही कर सकते हैं। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को होने जा रहा है।

Share:

Next Post

कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, कहा- अपमान नहीं सहेंगे

Sat Apr 8 , 2023
भोपाल। महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी (offensive remarks) करने पर भोपाल में शनिवार को महिला कांग्रेस (Mahila Congress) ने प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता (Mahila Congress worker) और पदाधिकारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) के शिवाजी नगर स्थित सरकारी आवास (government House) पर पहुंची। […]