विदेश

PM नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ सीजफायर से किया इनकार, बोले- ये सरेंडर करने जैसा

तेल अवीव (tel aviv) । इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने हमास (Hamas) के खिलाफ सीजफायर (ceasefire) से साफ इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि संघर्ष विराम ‘सरेंडर’ करने के बराबर होगा। खास बात है कि इजरायली पीएम की तरफ से यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब सेना फिलिस्तीन में घुसकर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने जीत होने तक जंग जारी रहने की बात भी कही है।

नेतन्याहू ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि हमास के लड़ाकों ने 1400 लोगों की जान ली है और 230 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया है। उन्होंने कहा, ‘सीजफायर का आह्वान इजरायल से हमास के सामने और आतंकवाद के सामने सरेंडर करने का आह्वान है…। यह नहीं होगा।’ इजरायल ने गाजा में घुसकर तेज कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां हमास नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 8 हजार 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।


उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गाजा में बचे हुए बंधकों की बगैर शर्त रिहाई की मांग करनी चाहिए। इजरायल की सेना ने जानकारी दी है कि हमास के क्षेत्र में कार्रवाई के बाद एक महिला सैनिक को छुड़ाया गया है। सेना ने कहा, ‘ओरी मेगिदीश को ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान छुड़ाया गया है।’ साथ ही जानकारी दी गई कि उनकी मेडिकल जांच भी हुई है और वह स्वस्थ हैं।

जारी है इजरायल का ऐक्शन
इजरायली सेना का कहना है कि रातभर चली कार्रवाई के दौरान ‘इमारतों और सुरंगों’ में छिपे दर्जनों आतंकवादियों को मार गिराया है। हाल ही में सेना की तरफ से जारी वीडियो में भी टैंक, स्नाइपर जैसे सैन्य उपकरण सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर रॉकेट दाग दिए थे। तब से ही दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष जारी है।

Share:

Next Post

मुकेश अंबानी को तीसरी बार मिली धमकी; मांगी 400 करोड़ की रंगदारी

Tue Oct 31 , 2023
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) को बीते कुछ ही दिनों में तीन बार धमकी मिल चुकी है। गौर करने वाली बात यह है कि एक ही ईमेल से उन्हें धमकियां मिल रही हैं। पहले ईमेल में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से 20 करोड़ रुपये की मांग की गई। […]