भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

पीएम भारत को विश्वगुरु बनाने की राह पर

  • शिवराज ने मोदी की तुलना विवेकानंद से की, बोले

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना स्वामी विवेकानंद से कर दी। उन्होंने कहा कि एक नरेंद्र वो थे, जिन्होंने कहा था कि भारत माता विश्वगुरु का पद हासिल करेगी। एक नरेंद्र यह हैं, जिनके नेतृत्व में उनकी बात साकार हो रही है। इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस के शुभारंभ कार्यक्रम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी का एक बार फिर हृदय से स्वागत करता हूं। भारत की आजादी के अमृतकाल में मध्यप्रदेश में अमृत वर्षा हो रही है। इंदौरवासियों ने आपके लिए अपने घर के द्वार भी खोले हैं और दिल के द्वार भी खोले हैं। एक अद्भुत उत्साह और उमंग का वातावरण है। रविवार को 66 देशों के प्रवासी भारतीयों ने ग्लोबल गार्डन में पौधे लगाए हैं।

सारा देश प्रधानमंत्री के पीछे खड़ा है
शिवराज ने कहा कि आज सारा देश प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) जी के पीछे खड़ा है। प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छ भारत का मंत्र दिया, तो इंदौर ने स्वच्छता का छक्का लगा दिया। प्रधानमंत्री जी ने आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया तो मध्यप्रदेश ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप बना लिया। प्रधानमंत्री जी ने भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का मंत्र दिया तो हमने भी इसके लिए मध्यप्रदेश को 550 बिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का रोडमैप बना लिया।

विवेकानंद से की मोदी की तुलना
शिवराज बोले कि सौ साल पहले एक नरेंद्र (यानी स्वामी विवेकानंद) ने कहा था कि महानिशा का अंत निकट है, अंधे देख नहीं सकते, बहरे सुन नहीं सकते लेकिन मैं देख सकता हूं कि भारत माता विश्वगुरु के पद पर आसीन हो रही है।
एक नरेंद्र ने कहा था, और आज दूसरे नरेंद्र के नेतृत्व में यह साकार हो रहा है। पूरी दुनिया को वसुधैव कुटुंबकम के सूत्र में नरेंद्र मोदी जी बांध रहे हैं। उनके नेतृत्व में भारत कई मामलों में विश्व का नेतृत्व करे, मेरी यही कामना है।



पीएम मोदी ने चखा मालवा के व्यंजनों का स्वाद, प्रवासी भारतीयों संग किया लंच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 9 जनवरी को इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल हुए। प्रवासी भारतीयों को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने इंदौर के लजीज व्यंजनों की जमकर तारीफ की तो वहीं, संबोधन खत्म करने के बाद सम्मेलन में शामिल होने आए 70 देशों के करीब 40 प्रवासी भारतीयों के साथ लंच किया। पीएम मोदी के लंच में मालवा के कई स्वादिष्ट व्यंजनों को शामिल किया गया था, जिनका उन्होंने जायका लिया। आइए आपको बताते हैं पीएम मोदी के लंच में कौन-कौन से खास व्यंजन शामिल किए गए थे।

मालवी के साथ विदेशी व्यंजनों का तड़का
लंच में मालवी व्यंजनों के साथ विदेशी डिश भी परोसी गई। पोहा, कई किस्म के सेव के अलग स्टॉल हैं, जिनमें इंदौर की खास चीजों को परोसा गया है। भुट्टे की कीस, गराडू चाट, नचनी क्रेकर्स, दही चंदिया जैसे व्यंजन लंच में शामिल रहे। मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान और गुजरात की स्पेशल डिश भी परोसी जा रही हैं। बाजरे का खिचड़ा, सांवा की मीठी खीर, केसरिया जलेबी, शिकंजी, गुलाबजामुन, सीताफल राबड़ी, गाजर का हलवा मीठे में परोसे गए।

पीएम मोदी के लंच में निवेश पर जोर
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पीएम मोदी के साथ लंच करने के लिए 40 लोगों को शामिल किया गया। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा चुके भारतीय उद्योगपति, अंतर्राष्ट्रीय राजनेता और भारत के एनआर आई शामिल किए गए। इंदौर से शामिल लोगों ने बताया कि लंच के दौरान निवेश की रणनीतियों पर जोर रहा। इसके साथ मोदी ने भारतीय संस्कृति और परंपरा को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के लिए प्रवासी भारतीयों से चर्चा की। उन्होंने सभी एनआरआई से भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर बनाने के लिए किए जाने वाले उपायों पर भी सलाह मांगी।

Share:

Next Post

सुनी सुनाई: वरिष्ठ आईपीएस को भारी पड़ेगा रिश्वत का मोबाइल!

Thu Jan 12 , 2023
मप्र पुलिस मुख्यालय की मलाईदार कुर्सी पर बैठे एक आईपीएस (वर्तमान में एडीजी) ने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि 17 वर्ष पहले एक डीएसपी की जांच बंद करने के बदले रिश्वत में लिया मोबाइल फोन और सिम कार्ड रिटायरमेंट के पहले भारी पड़ जाएगा। डीएसपी ने अपने वेतन से ऑनलाइन 26 हजार का […]