कीव। रूस के साथ युद्ध कर रहे यूक्रेन की मदद के लिए ब्रिटेन लगातार पहल कर रहा है। अब ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मिलने के लिए कीव पहुंच गए हैं। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले स्टार्मर कीव में यूक्रेन को एक सदी तक सुरक्षा की गारंटी देने का वादा लेकर आए हैं।
ब्रिटिश सरकार ने कहा कि यूक्रेन में स्टार्मर और जेलेंस्की 100 साल की साझेदारी पर हस्ताक्षर करेंगे। इसमें रक्षा, विज्ञान, ऊर्जा और व्यापार समेत तमाम मुद्दे शामिल हैं। जुलाई में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद कीर स्टार्मर की यह पहली यूक्रेन यात्रा है। इससे पहले उन्होंने 2023 में विपक्ष के नेता के रूप में कीव का दौरा किया था। हालांकि स्टार्मर दो बार यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से 10 डाउनिंग स्ट्रीट में बातचीत कर चुके हैं।
ब्रिटेन का कहना है कि उसकी 100 साल की साझेदारी में यह भी शामिल है कि वह किसी भी कीमत पर यूक्रेन को रूस के हमले के बाद भी कमजोर नहीं पड़ने देगा। यह समझौता दोनों पक्षों को रक्षा पर सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध करता है। इसमें बाल्टिक सागर, काला सागर और आजोव सागर में रूस के खिलाफ समुद्री सुरक्षा और ड्रोन सहित प्रौद्योगिकी परियोजनाओं में समर्थन करना शामिल है। साझेदारी में यूक्रेन के कब्जे वाले हिस्सों से रूस द्वारा निर्यात किए गए चोरी किए गए यूक्रेनी अनाज को ट्रैक करने में मदद करने के लिए तैयार की गई एक प्रणाली भी शामिल है।
यात्रा से पहले ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने कहा कि यूक्रेन को उसके सबसे करीबी सहयोगियों से दूर करने की पुतिन की महत्वाकांक्षा एक बड़ी रणनीतिक विफलता रही है। हम पहले से कहीं ज्यादा करीब हैं और यह साझेदारी उस दोस्ती को अगले स्तर पर ले जाएगी।उन्होंने कहा कि साझेदारी सिर्फ यहां और अभी के बारे में नहीं है बल्कि यह अगली सदी के लिए हमारे दोनों देशों में निवेश, प्रौद्योगिकी विकास, वैज्ञानिक प्रगति और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को एक साथ लाने और आने वाली पीढ़ियों के लिए हाल के वर्षों में यूक्रेन द्वारा किए गए नवाचार का उपयोग करने के बारे में भी है।
जेलेंस्की ने कहा कि वह और स्टार्मर फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा प्रस्तावित एक योजना पर भी चर्चा करेंगे, जिसके तहत युद्ध विराम समझौते की निगरानी के लिए फ्रांस और अन्य पश्चिमी देशों के सैनिकों को यूक्रेन में तैनात किया जाएगा। इस प्रस्ताव को यूक्रेन के नाटो में शामिल होने की समयसीमा के साथ जोड़ा जाना चाहिए। गठबंधन के 32 सदस्य देशों का कहना है कि यूक्रेन एक दिन नाटो में शामिल हो जाएगा, लेकिन युद्ध के बाद ही।
ब्रिटेन को यूक्रेन का बड़ा सैन्य समर्थक माना जाता है। तीन साल पहले रूस के हमले के बाद से ब्रिटेन यूक्रेन को सैन्य और नागरिक सहायता के तौर पर 12.8 बिलियन पाउंड ($16 बिलियन) देने का वादा कर चुका है। इसके साथ ही यूक्रेन के 50 हजार अधिक सैनिकों को भी ब्रिटेन ने प्रशिक्षण दिया है। बताया जा रहा है स्टार्मर एक बार फिर यूक्रेन में आर्थिक सुधार के लिए 40 मिलियन पाउंड ($49 मिलियन) का एलान कर सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved