बड़ी खबर

पीएमसी घोटाला : शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक की 78 एकड़ जमीन को ईडी ने किया जब्त

मुंबई । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. किरीट सोमैया ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक की टिटवाला में 78 एकड़ जमीन जब्त कर लिया है। बाजार में इस जमीन की कीमत 100 करोड़ रुपये है। सोमैया ने कहा कि ईडी प्रताप सरनाईक व उनके परिवार की गहन छानबीन कर रही है।

डॉ. किरीट सोमैया ने बताया कि प्रताप सरनाईक ने पंजाब एंड महाराष्ट्र कोआपरेटिव बैंक (पीएमसी) घोटाले में 13 हजार से अधिक खातेधारकों का 560 करोड़ रुपये गबन किया है। इस मामले में ईडी ने 2014 में प्रताप सरनाईक को टिटवाला की जमीन जब्त किए जाने संबंधी नोटिस जारी किया था। प्रताप सरनाईक की ओर से इस नोटिस पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त न किए जाने के बाद अब ईडी ने यह संपत्ति जब्त कर लिया है। सोमैया ने बताया कि ईडी प्रताप सरनाईक की अन्य संपत्ति भी जब्त करने का विचार कर रही है।

उल्लेखनीय है कि पीएमसी बैंक घोटाले में ईडी शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत के नजदीकी प्रवीण राऊत को गिरफ्तार किया है। इसी मामले में संजय राऊत की पत्नी वर्षा राऊत से भी पूछताछ की है। इस मामले की गहन जांच ईडी कर रही आज यानि सोमवार को फिर से वर्षा राऊत से पूछताछ करने वाली है।

Share:

Next Post

केंद्र ने राज्यों को दी स्कूल नहीं जाने वाले प्रवासी बच्चों की पहचान के लिए डोर टू डोर सर्वे की सलाह

Mon Jan 11 , 2021
नई दिल्ली । केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कोविड-19 के कारण अपने घर लौटने वाले प्रवासी मजदूरों के बच्चों की शिक्षा के संबंध में राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को दिशा-निर्देश जारी कर ऐसे बच्चों की पहचान करने, दाखिला देने और शिक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने विद्यार्थियों को स्कूल बंद होने […]