टेक्‍नोलॉजी

Poco M2 Reloaded स्‍मार्टफोन भारत में कल होगा लांच, जानें कीमत व फीचर्स

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco अपना नया दमदार Poco M2 Reloaded फोन 21 अप्रैल को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च करेगी । यह स्मार्टफोन Poco M2 का ही नया वर्जन होगा। Poco India ने ट्विट के जरिये यह जानकारी दी। Poco M2 Reloaded को Flipkart पर एक माइक्रोसाइट के द्वारा ‘मल्टीमीडिया पावरहाउस’ के टैग के साथ टीज किया जा रहा है। लिस्टिंग के अनुसार Poco M2 Reloaded स्पेसिफिकेशन्स में Poco M2 की तरह ही फुल एचडीप्लस डिस्पले, MediaTek Helio G80 SoC और डिजाइन होगा। यह नया वर्जन अलग रैम कॉन्फिग्रेशन के साथ आयेगा।

Poco M2 Reloaded फोन संभावित कीमत व सेल



Poco M2 Reloaded का दाम इसके ओरिजनल मॉडल की तर्ज पर ही तय किया जायेगा। Poco M2 दो कॉन्फिग्रेशन्स – 6GB + 64GB और 6GB + 128GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया था. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये जबकि टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये रखी गयी। वहीं Poco M2 Reloaded के बारे में कीमत को लेकर कोई अधिकारिक खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। Flipkart पर माइक्रोसाइट के अनुसार भारत में Poco M2 Reloaded को 21 अप्रैल दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जायेगा। यह फोन उसी दिन तीन घंटे बाद यानि कि 3 बजे से सेल होना शुरू हो जायेगा।

Poco M2 Reloaded स्‍मार्टफोन फीचर्स
Flipkart की माइक्रोसाइट के अनुसार Poco M2 Reloaded में फुल एचडीप्लस डिस्पले, MediaTek Helio G80 SoC होगा। इसके अलावा अभी इस स्मार्टफोन की अन्य फीचर्स के बारे में नहीं बताया गया है। माना जा रहा है कि इसके फीचर्स Poco M2 के जैसे ही होंगे। हो सकता है कि इसका इंटरफेस पोको के ही MIUI पर दिया जाये। इसमें 6.53 इंच की फुलएचडी प्लस (1,080×2,340 pixels) डिस्प्ले होगी और कोरनिंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन हो सकता है।

Poco M2 Reloaded के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें एक क्वाड कैमरा सेटअप हो सकता है। जिसमें 13 मेगापिक्सल का एक प्राइमरी शूटर होगा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइट एंगल लेंस हो सकता है, 5 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर हो सकता है। वहीं फ्रंट साइड में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है। पावर की बात करें तो बैटरी इसमें 5000mAh तक हो सकती है। साथ ही 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। स्मार्टफोन में पानी के छींटों से सुरक्षा के लिए P2i कोटिंग भी हो सकती है।

Share:

Next Post

ममता बनर्जी ने बदले सुर, कहा- PM और गृहमंत्री को नहीं, किराये के गुंडों को कहा 'बाहरी'

Tue Apr 20 , 2021
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने ‘बाहरी’ वाले बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने ‘बंगाल में तैनात किए गए लाखों गुंडों और बंदूकधारियों को बाहरी कहा था।’ उन्होंने कहा है कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया था। खास बात […]