आचंलिक जिले की खबरें

19 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

करही (देवेन्द्र सुराना)। खरगोन जिले के थाना मेनगांव के एक प्रकरण में 19 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 1 से 31 जुलाई तक गिरफ्तारी एवं स्थाई वारंट की तामिली कराने के लिए निर्देश प्राप्त हुए है। पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान के निर्देशन, एएसपी श्री जितेंद्रसिंह पंवार के कुशल मार्गदर्शन में जिले के लंबित स्थाई, फरारी, व गिरफ्तारी वारंट तामिली कराने के लिए समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है। इसी के अंतर्गत थाना मेनगांव के अपराध क्रमांक 267/2001 धारा 379 भादवि के आरोपी मोती पिता रूमज्या निवासी कड़वापानी थाना भगवानपुरा का न्यायालय जेएमएफसी खरगोन द्वारा 11 दिसंबर 2010 को स्थाई वारंट जारी किया गया था। स्थाई वारंटी वर्ष 2001 से ही फरार चल रहा था, जिसकी पतारसी के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी। पुलिस को मुुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी वर्तमान में गुजरात के बड़ौदा में निवास कर रहा है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस बड़ौदा पहुंची और गत रविवार को आरोपी मोती को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश माहले, सउनि डोंगरसिंह सुल्या एवं आर भगवान का सराहनीय योगदान रहा।

Share:

Next Post

सचिन पायलट की बर्खास्तगी के बाद राजस्थान के गुर्जर बहुल 8 जिलों में हाई अलर्ट

Tue Jul 14 , 2020
पायलट समर्थकों के भड़कने की आशंका जयपुर। राजस्थान में सियासी घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस ने प्रदेश के अपने सबसे युवा एवं कद्दावर नेता सचिन पायलट पर अब तक की सबसे बड़ी बर्खास्तगी की कार्रवाई करते हुए उन्हें दोनों पदों से हटा कर पार्टी से भी निकाल दिया है, जिसके बाद राजस्थान में अशोक गहलोत […]