मध्‍यप्रदेश

मध्यप्रदेश में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू

  • गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की घोषणा

भोपाल। पुलिस कमिश्नर सिस्टम (Police commissioner system) मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) में लागू होने की घोषणा हो गयी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief minister Shivrajsingh chauhan) ने 21 नवंबर को इस सिस्टम को लागू करने का ऐलान किया था। आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home minister Narottam mishra) ने पुलिस मुख्यालय में नई व्यवस्था लागू करने की घोषणा कर दी। मात्र 18 दिनों में इस फैसले पर अमल कर दिया गया है।

आपको बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस कमिश्नर सिस्टम को प्रदेश में लागू करने की अधिसूचना पर हरी झंडी दी थी। अब पुलिस कमिश्नर सिस्टम में पुलिस महानिदेशक या अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी कप्तान होंगे। भोपाल और इंदौर (Bhopal and Indore) के बाद प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में ही जल्दी ही पुलिस कमिश्नर सिस्टम को लागू करने की बात भी गृह मंत्री मिश्रा ने पत्रकार वार्ता में कही है।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि भोपाल में 38 शहरी पुलिस थानों और इंदौर में 36 शहरी थानों में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होगा। यह थाने पुलिस कमिश्नर (Police commissioner) के अधीन रहेंगे। दोनों जिलों के ग्रामीण थानों को इससे अलग रखा गया है। वहां पुलिस अधीक्षक स्तर के आईपीएस अधिकारी की पृथक से तैनाती होगी। भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर के नीचे 22 आईजी स्तर के अधिकारी होंगे, जो अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर होंगे और आठ-आठ पुलिस अधीक्षक स्तर के आईपीएस अधिकारी होंगे, जो डिप्टी पुलिस कमिश्नर कहलाएंगे। भोपाल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के 10 और इंदौर में 13 एसपी स्तर के अधिकारी असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर होंगे।

इंदौर और भोपाल में लागू हुए पुलिस कमिश्नर सिस्टम में पुलिस को 9 अधिनियमों (Act) के अधिकार मिलेंगे। इनमें प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में 107-116 सहित रासुका धारा 144 व 133 के अधिकार के साथ ही मोटरयान अधिनियम, पुलिस एक्ट, राज्य सुरक्षा अधिनियम, प्रिजनर एक्ट, अनैतिक, शासकीय गोपनीय अधिनियम जैसे कानून अधिकार शामिल होंगे। दोनों शहरों के कमिश्नर के नामों की घोषणा जल्दी ही हो जाएगी।

इंदौर के 36 थानों में कमिश्नर प्रणाली लागू
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद आज से इंदौर (indore)  और भोपाल (bhopal)  में कमिश्नर प्रणाली लागू कर दी गई है। जिसके अनुसार भोपाल में 38 तो इंदौर में 36 थाने कमिश्नर प्रणाली के अंतर्गत आएंगे। इंदौर में एडीजी (ADG) स्तर का अधिकारी कमिश्नर का पद संभालेगा, जबकि कमिश्नर के अधीन दो एसीपी (ACP) लेवल के अधिकारी रहेंगे। इंदौर में आठ एसपी कानून व्यवस्था की भागदोड़ संभालेंगे। इससे पहले गुरुवार रात को मुख्यमंत्री ने इस ड्राप्ट कोमंजूरी दी थी। इसके बाद विधि विभाग ने इसकी बारीकियों की जांच की और इसे मंजूरी दे दी है।जिन 36 थानों को कमिश्नर सिस्टम में लाया गया है वह सभी नगर निगम सीमा के अंदर आने वाले हैं अभी ग्रामीण थानों को कमिश्नर सिस्टम में शामिल नहीं किया गया।

Share:

Next Post

Omicron variant : विदेशों की अपेक्षा बेहतर है भारत का नेचुरल इम्युनिटी सिस्टम, लेकिन सतर्क रहें

Thu Dec 9 , 2021
नई दिल्‍ली। वैश्विक महामारी कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रोन (New Variants Omicron) के चलते जहां पूर दुनिया में हड़कंप मच गया तो वहीं भारतीयों के मन भी धीरे-धीर तनाव बढ़ता जा रहा है, क्‍योंकि जिस तरह से यह वेरिएंट ( Variants Omicron) का संक्रमण बढ़ रहा है इससे अंदेशा लगायाज रहा है कि कोरोना का ओमिक्रॉन […]