देश

CM जगन रेड्डी की बहन शर्मिला को कार समेत उठा ले गई पुलिस, देखिए वीडियो

हैदराबाद। सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) कार्यकर्ताओं के हमले के विरोध में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के आवास पर धरना-प्रदर्शन को जा रहीं वाईएसआरटीपी नेता वाई.एस. शर्मिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हमले में क्षतिग्रस्त कार को वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (YSRTP) की नेता खुद चला रहीं थी और सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति की ओर से हमले के विरोध में प्रगति भवन की ओर बढ़ रहे थे।

जब शर्मिला अपने समर्थकों के साथ राजभवन रोड स्थित यशोदा अस्पताल के पास पहुंची तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। वाईएसआरटीपी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जैसे ही उन्होंने मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने की कोशिश की, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। लेकिन शर्मिला ने कार से नीचे उतरने से इनकार किया। इस पर पुलिस ने शर्मिला को कार में बैठाकर गाड़ी को दूर नगर थाना एसआर में ट्रांसफर कर दिया गया।

वाईएसआरटीपी के विरोध मार्च में वह यात्रा बस भी शामिल थी, जिस पर सोमवार को टीआरएस कार्यकताअरं ने पथराव किया और आग लगा दी थी। शर्मिला की यात्रा बस और अन्य वाहनों पर वारंगल जिले के नरसमपेट में उस समय हमला किया गया, जब वह अपनी प्रजा प्रस्थानम यात्रा के तहत क्षेत्र का दौरा कर रही थीं। YSRTP ने आरोप लगाया कि टीआरएस के लोगों ने पदयात्रा पर अंधाधुंध हमला किया, पथराव किया और बस को जला दिया, गंदी भाषा का इस्तेमाल किया और बैनर और पार्टी के झंडे फाड़ दिए।


पुलिस ने बाद में शर्मिला को इस आधार पर गिरफ्तार कर लिया कि क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए उनकी सलाह के बावजूद वह पैदल मार्च जारी रखे हुए थीं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी की बहन शर्मिला को हैदराबाद लाया गया। सोमवार रात हैदराबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शर्मिला ने साफ कर दिया कि उनकी यात्रा और टीआरएस के अत्याचारों के खिलाफ लड़ाई नहीं रुकेगी।

शर्मिला ने कहा कि वह ‘टीआरएस के उपद्रवियों और बदमाशों’ से नहीं डरेंगी और चार करोड़ तेलंगाना के लोगों के लिए मार्च करेंगी, जो उनके साथ खड़े थे। जुबली हिल्स स्थित पार्टी कार्यालय पर धरना देने वाले पार्टी के कुछ नेताओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Share:

Next Post

उद्धव ठाकरे-एकनाथ शिंदे की राजनीतिक लड़ाई ने पार्टी नेताओं और समर्थकों के परिवारों को भी बांट दिया

Tue Nov 29 , 2022
मुंबई । उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) के बीच की राजनीतिक लड़ाई (Political Battle) ने न केवल शिवसेना (Not only Shivsena) को विभाजित किया है (Have Divided), बल्कि पार्टी के नेताओं और समर्थकों (Party Leaders and Supporters) के परिवारों को भी (Even the Families) बांट दिया है (Has Divided) […]