क्राइम देश

डबल मर्डर केस में पुलिस कर रही थी तलाश, आरोपी ने जंगल में फांसी लगाकर दे दी जान

मुंबई। महाराष्ट्र में एक डबल मर्डर केस (Double Murder Case) के आरोपी ने फांसी (Fasi) लगाकर जान दे दी। शख्स के खिलाफ नवी मुंबई (Mumbai) के पनवेल में डबल मर्डर का केस दर्ज था। शख्स का नाम प्रकाश मोरे (Prakash More) था और उसकी उम्र 26 साल बताई जा रही है। प्रकाश ने जंगल में फांसी लगाकर जान दे दी। हाल ही में उसने 19 वर्षीय सुजाता (Sujata) बालखंडे और उसकी मां सुरेखा (Surekha) बालखंडे (37) की हत्या कर दी थी। पुलिस इस मामले में प्रकाश की तलाश कर रही थी। मृतक सुजाता से शादी करना चाहता था।


पुलिस के मुताबिक मोरे और पीड़िता का परिवार हिंगोली जिले के एक ही गांव के रहने वाले थे। पिछले साल अक्टूबर में प्रकाश की पत्नी की मौत हो गई थी जिसके बाद उसने आत्महत्या का प्रयास किया था लेकिन उसकी जान बचा ली गई थी। प्रकाश सुजाता से शादी करना चाहता था और उसके परिवार को मनाने की कोशिश भी की थी लेकिन सुजाता के परिजन इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे।


बीते शुक्रवार को प्रकाश सुजाता के घर गया और उसके पिता से उसकी कहासुनी भी हुई जिसके बाद उसने सुजाता और उसकी मां पर चाकू से वार कर फरार हो गया। जिसके बाद सुजाता और उसकी मां की मौत हो गई। पुलिस प्रकाश की तलाश कर रही थी। रविवार को उसने फेसबुक पर लिखा कि वह जीना नहीं चाहता है। उसने अपनी मां को भी फोन किया था। पुलिस प्रकाश को पकड़ने उसके गांव भी पहुंची थी लेकिन बाद में पुलिस को गांव के पास स्थिति एक जंगल में शख्स के फांसी लगाने की जानकारी दी गई जिसके बाद शख्स की पहचान प्रकाश मोरे के तौर पर हुई।

Share:

Next Post

Health Tips: थायराइड की समस्‍या को कंट्रोल करने में मददगार होंगे ये घरेलू उपाय

Mon Feb 22 , 2021
आज के इस आधुनिक युग मे मानव स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी कई समस्‍याओं का शिकार हो रहें हैं उन्‍ही में एक समस्‍या है थायराइड (Thyroid) की समस्‍या । पुरूषों की अपेक्षा महिलाएं थायराइड (Thyroid) की बीमारी का ज्‍यादा शिकार है । जिसकी वजह से कई तरह की दूसरी बीमारियों के होने का भी खतरा बना रहता है। […]