इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सुरक्षित शहर के लिए हैदराबाद की तरह कैमरों का जाल बिछाएगी पुलिस


इंदौर। सुरक्षित शहर के लिए हैदराबाद की तरह शहर में कैमरों का जाल बिछाने के लिए पुलिस मुहिम शुरू कर रही है। इसके लिए जन सहयोग से अधिक से अधिक कैमरे लगवाए जाएंगे। इसकी शुरुआत अग्रवाल नगर से की जा रही है।


डीआईजी मनीष कपूरिया और एसपी महेशचंद्र जैन ने बताया कि सुरक्षित शहर के लिए हर कॉलोनी और मोहल्ले में कैमरों की आवश्यकता है। इससे जहां अपराध कम होते हैं, वहीं होने पर पुलिस को मदद मिलती है। शहर में पुलिस ने प्रमुख चौराहों पर तो कैमरे लगाए हैं, लेकिन वे नाकाफी हैं। इसके लिए जनता को आगे आने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एरोड्रम क्षेत्र में डकैती के बाद जब क्षेत्र में कैमरे खंगाले गए तो इस पूरे एरिया में कोई कैमरा नहीं मिला। इसके चलते आरोपियों तक पहुंचने में परेशानी हुई। उन्होंने यह भी कहा कि कई बड़ी घटनाएं, जिनमें सराफा में हुई लाखों की चोरी भी शामिल है, सहित कई मामलों में पुलिस फुटेज से आरोपियों तक तुरंत पहुंच सकी थी। यह भी देखा गया है कि जहां कैमरे लगे होते हैं वहां अपराध नहीं होते। बदमाशें को पता लग जाता है कि यहां कैमरे लगे हैं। इसके चलते सुरक्षित शहर के लिए कैमरों का जाल आवश्यक है, जिसके बाद वहां अपराधों में काफी कमी आई है। शहर में भी हम जनता के सहयोग से यह मुहिम शुरू करने जा रहे हैं। इसकी शुरुआत अग्रवाल नगर से की जा रही है। यहां लोगों के सहयोग से कैमरे लगाए जा रहे हैं।

 

Share:

Next Post

INDORE : 2 प्रतिशत से अधिक हुआ संक्रमितों का आंकड़ा

Thu Feb 11 , 2021
जांचें कम होने के बावजूद शहर में बढ़ी कोरोना संक्रमण की दर इंदौर। पिछले कई दिनों से शहर में संक्रमण की दर 1 प्रतिशत के नीचे पहुंच गई थी, लेकिन अब यह संक्रमण दर 2 प्रतिशत के ऊपर आने लगी है, जबकि कोरोना के सैम्पल भी कम लिए जा रहे हैं। इसको देखकर स्वास्थ्य विभाग […]