भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

पुलिस कसेगी राजधानी के 74 सटोरी सरगनाओं पर शिकंजा

  • जुआरी सटोरियों को जड़ से उखाड फेंकने डीआईजी ने तैयार किया एक्शन प्लान

भोपाल। राजधानी में जुआ और सट्टा माफिया को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए डीआईजी इरशाद वली ने एक्शन प्लान तैयार किया है। जिसके तहत 74 प्रख्यात सटोरियों की लिस्ट तैयार की गई है। इस लिस्ट में केवल वह नाम शामिल हैं, जो गुपचुप तरीके से शहर में बड़े पैमाने पर सट्टा संचालन कर रहे हैं। यहां तक की दो नाम ऐसे भी हैं जो भोपाल में बैठकर ही सट्टे का नंबर खोलते हैं तथा खुद की अवैध लॉटरी का संचालन करते हैं। पुलिस की नजरों से बचने के लिए स्वयं रियल स्टेट तथा अन्य व्यापार करते हैं और दूसरों के नाम से अवैध कारोबार का संचालन करते हैं। सूत्रों का दावा है कि उक्त 74 सटोरियों पर कार्रवाई के बाद शहर में बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी पर रोक लगना तय है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीआईजी इरशाद वली ने इस लिस्ट में शामिल नामों की कई माह तक गुप्त निगरानी कराई थी। उनकी गतिविधियों पर बारीकी से नजरें रखवाई गई। लगातार अवैध कारोबारों में लिप्त मिलने वालों नामों को ही इस लिस्ट में रखा गया है। जिसके आधार पर पुलिस अब इन सटोरियों पर नकेल कसने का काम शुरु कर चुकी है। जिसकी शुरुआत पिछले दिनों टीला जमालपुरा इलाके में रहने वाले जहूर सटोरिए के घर छापा मारी कर की जा चुकी है। सूत्रों का दावा है कि आगामी दिनों में ऐशबाग के याकूब, गफ्फार मुंबई,मोहन पटेल नगर,बाबी शाहजहांनाबाद,टीका छोला मंदिर,सनी बुधवारा, रोहित बुधवारा,रईस डोडा काहेफिजा पर कार्रवाई की जा सकती है। गफ्फार के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है कि यह सितारा नाम से स्वयं की लाटरी का संचालन करता है। भोपाल में ही इस लॉटरी को खोला जाता है। जिसका नेटवर्क देश भर के कई हिस्सों में जुड़ा है। गफ्फार निहायती गोपनीय तरीके से रहता है। उसका चहरा भी कम ही लोगों ने देखा है, पूरा कारोबार एक अन्य युवक के नाम से संचालित करता है।

कुख्यात सटोरिये का अवैध निर्माण तोड़ा
वहीं पुलिस और प्रशासन की टीम ने आज सुबह अशोका गार्डन के प्रख्यात सटोरिये और शहर के कुख्यात बदमाश लल्लू उर्फ रईस व उसके भाई अख्तर का रूप नगर स्थित मेन रोड पर बनी अवैध दुकानें जमीदोज कर दीं। जबकि उनके पड़ोस में बनी चार अन्य अवैध दुकाने भी जल्द तोडऩे की कार्रवाई पुलिस और प्रशासन का अमला करेगा। उक्त चार दुकानें कुख्यात गांजा तस्कर व सटोरिये मुन्ना उर्फ टारजन एवं लाखन की बताई जा रही हैं। वहीं शहर में सक्रीय गुंडे बदमाशों की अवैध संपत्तियों की जानकारी पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार जुटाने का काम कर रही है।

Share:

Next Post

राजस्थान : दुर्लभ खनिज मोनाजाइट से बाड़मेर तोड़ेगा चीन का एकाधिकार

Sun Dec 20 , 2020
बाड़मेर । राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर के सिवाना क्षेत्र की धरती में दुर्लभ खनिज मोनाजाइट के भंडार मिले हैं। भू-विभाग के सर्वे में सिवाना, मोकलसर, सिणधरी में मोनाजाइट के भंडार मिलने के बाद केंद्रीय टीम ने सिवाना क्षेत्र की धरती में इसकी संभावनाएं तलाशी थीं। अब खनन लीज के लिए कर्नाटक की फर्म को […]