इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में आपस में भिड़े पुलिसवाले, जमकर मारपीट

इंदौर। आरक्षक (constable) बनाने के लिए ट्रेनिंग (training) लेने पीटीसी (ptc) आए कुछ युवाओं (youth) में कल रात शराब पीने (drinking) के बाद मारपीट (assault) हो गई। इसमें कुछ लोगों को चोट आई है। जब यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो उन्होंने सभी युवकों को मेडिकल (medical) के लिए एमवाय अस्पताल भेजा। रिपोर्ट आने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात पीटीसी में ट्रेनिंग के लिए आए पुलिस (police) वालों के बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था। दोनों पक्षों के बीच बात इतनी बढ़ी कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। शराब के नशे में विवाद करने के शक में पीटीसी के हीरेंद्र थापा और प्रधान आरक्षक सतवीरसिंह, धर्मेंद्र सिकरवार, अनिल हाड़ा, रवि अजनार और अब्दुल कादिर को नशे में हंगामा और विवाद करने पर एमवाय में मेडिकल करवाने के लिए लाए थे। दोनों पक्षोंं के बीच मारपीट क्यों हुई इस बात खुलासा नहीं हो पाया।

Share:

Next Post

डॉलर को रुपए में बदलकर हवाला से इंदौर पहुंचाने वालों की तलाश

Thu Sep 8 , 2022
इंदौर। इंटरनेशनल कॉल सेंटर (International Call Center) खोलकर सोशल सिक्योरिटी (Social Security) अधिकारी बनकर अमेरिकी नागरिकों (US Citizens)  से करोड़ों (Millions) की ठगी करने वाले गिरोह (Gangs) के एक प्रमुख आरोपी को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने दो दिन पहले पकड़ा था। अब इस गिरोह के तीन ऐसे लोगों की तलाश है, जो ठगी के […]