इंदौर। आरक्षक (constable) बनाने के लिए ट्रेनिंग (training) लेने पीटीसी (ptc) आए कुछ युवाओं (youth) में कल रात शराब पीने (drinking) के बाद मारपीट (assault) हो गई। इसमें कुछ लोगों को चोट आई है। जब यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो उन्होंने सभी युवकों को मेडिकल (medical) के लिए एमवाय अस्पताल भेजा। रिपोर्ट आने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात पीटीसी में ट्रेनिंग के लिए आए पुलिस (police) वालों के बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था। दोनों पक्षों के बीच बात इतनी बढ़ी कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। शराब के नशे में विवाद करने के शक में पीटीसी के हीरेंद्र थापा और प्रधान आरक्षक सतवीरसिंह, धर्मेंद्र सिकरवार, अनिल हाड़ा, रवि अजनार और अब्दुल कादिर को नशे में हंगामा और विवाद करने पर एमवाय में मेडिकल करवाने के लिए लाए थे। दोनों पक्षोंं के बीच मारपीट क्यों हुई इस बात खुलासा नहीं हो पाया।
इंदौर। इंटरनेशनल कॉल सेंटर (International Call Center) खोलकर सोशल सिक्योरिटी (Social Security) अधिकारी बनकर अमेरिकी नागरिकों (US Citizens) से करोड़ों (Millions) की ठगी करने वाले गिरोह (Gangs) के एक प्रमुख आरोपी को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने दो दिन पहले पकड़ा था। अब इस गिरोह के तीन ऐसे लोगों की तलाश है, जो ठगी के […]
जनवरी में आयोजित होने वाली इंदौरी समिट का न्योता भी देंगे, रिलायंस, टाटा, महिन्द्रा सहित दिग्गज फार्मा कम्पनियों के प्रतिनिधियों से भी होगी निवेश पर चर्चा इंदौर। अभी 5 नवम्बर को अग्निबाण ने ही यह खबर प्रकाशित की थी कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मुंबई जाकर दिग्गज उद्योगपतियों-निवेशकों से मुलाकात करेंगे। इंदौर में जनवरी माह में […]
अगर ऐसा ही रहा तो आगे बड़े आंदोलन की चेतावनी इंदौर। मालवा मिल सब्जी मंडी (Malwa Mill Sabzi Mandi) के दुकानदारों (Shopkeepers) को निगम (Corporation) ने राजकुमार ब्रिज (Rajkumar Bridge) के नीचे ओटले आवंटित कर दिए थे, लेकिन इनमें से कई दुकानदार फिर मालवा मिल चौराहे (Malwa Mill Square) पर ठेला लगाने लगे हैं, जिसके […]
पंचों की सरकार का मतदान इंदौर। शहर से पहले गांव की सरकार बनने के लिए आज इंदौर, महू, देपालपुर एवं सांवेर जनपद पंचायत में पंच, सरपंच के लिए चुनाव हो रहे हैं, जिसको लेकर मतदाताओं में उत्साह है। 3 बजे तक मतदान होगा और उसके बाद मतदान स्थल पर ही मतगणना भी कर दी जाएगी। […]