इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पुलिसवालों ने ग्राहक बनकर लगाया फोन शराब के अवैध गोदाम तक पहुंचे


इंस्टाग्राम पर डाली शराब की पेटी की पोस्ट
इंदौर। इंस्टाग्राम पर डली एक पोस्ट पर जैसे ही पुलिस की नजर पड़ी तो पुलिस ने ग्राहक बनकर पोस्ट डालने वाले से संपर्क किया। वह भी इतना निडर था कि पुलिस को शराब के अवैध गोदाम तक ले गया। पुलिस ने गोदाम से 70 पेटी से ज्यादा शराब जब्त की।
दरअसल द्वारकापुरी पुलिस ने उक्त पोस्ट को पढ़ते ही पोस्ट डालने वाले से संपर्क करते हुए कहा कि उन्हें थर्टी फस्र्ट की पार्टी के लिए शराब चाहिए। युवक ने डिस्काउंट में शराब देने की बात कही और सादी वर्दी में पहुंचे द्वारकापुरी थाने के जवान शशांक को लेकर रावजी बाजार क्षेत्र में एक शराब के गोदाम के पास ले गया। यहां जैसे ही गोदाम खोला तो सादी वर्दी में पहुंचे पुलिसवाले ने रावजी बाजार पुलिस को भी मौके पर बुला लिया और गोदाम में रखी लाखों की अवैध शराब जब्त कर रावजी बाजार थाने पहुंचाई। बताया जा रहा है कि यह गोदाम राहुल दांगी नामक युवक ने पिछले कुछ दिनों पहले किराए से लिया था। उसने गोदाम मालिक को कहा था कि उसके पास चाय पत्ती की एजेंसी है, जिसके भंडारण के लिए उक्त गोदाम का उपयोग करेगा।

Share:

Next Post

ED की छापेमारी : गायत्री के घर से मिले 11 लाख के पुराने नोट, ड्राइवर के नाम 200 करोड़ की संपत्ति

Thu Dec 31 , 2020
लखनऊ। दुष्कर्म मामले में आरोपी और सपा सरकार में कद्दावर मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति (Gayatri Prasad Prajapati) के घर और ऑफिस समेत अन्य ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम द्वारा की गई छापेमारी में कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को ईडी ने गायत्री प्रजापति, उनके बेटे और […]