बड़ी खबर

2022-23 में राजनीतिक दलों ने 3,077 करोड़ किए इकट्ठा, BJP ने कमाए सबसे ज्यादा; जानिए क्या रहा कांग्रेस का हाल

नई दिल्ली: इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने 6 राजनीतिक दलों की आय से संबधित रिपोर्ट जारी की है. इन पार्टियों में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी, नेशनल पीपल्स पार्टी और सीपीआई शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा आमदनी बीजेपी की है.

छह राजनीतिक दलों ने साल 2022-23 में अपनी आय 3077 करोड़ रुपये घोषित की है. इसमें से अकेले बीजेपी की आमदनी 2361 करोड़ रुपये है. एडीआर के अनुसार 2022-23 में 6 राष्ट्रीय दलों की कुल आय में 76.7 फीसदी हिस्सेदारी बीजेपी की है. सबसे ज्यादा आए के मामले में कांग्रेस दूसरे नंबर है. रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस ने अपनी आय 452.37 करोड़ रुपये घोषित की है. ये राशि सभी छह दलों की कुल आय का 14.70 फीसदी है.

बीजेपी की आमदनी में इजाफा
एडीआर के अनुसार वित्तीय साल 2021-22 और 2022-23 के बीच बीजेपी की आय में लगभग 400 करोड़ का इजाफा हुआ है. जहां साल 2021-22 में पार्टी की आमदनी 1917.12 करोड़ थी. 2022-23 में बढ़कर 2360 करोड़ से ज्यादा हो गई है. वहीं, इस साल पार्टी ने 1361.684 करोड़ रुपये खर्च किए है.


85.17 करोड़ हुई AAP की आय
इसी तरह आम आदमी पार्टी की आय साल 2021-22 में 44.53 करोड़ रुपये थी, जो अब बढ़कर 85.17 करोड़ हो गई. इस साल आम आदमी पार्टी की आमदनी में लगभग 92 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कांग्रेस ने बताया है कि उसकी आय 452.375 करोड़ थी, लेकिन कुल खर्च 467.135 करोड़ रहा.

नेशनल पीपुल्स पार्टी इनकम भी बढ़ी
इसके अलावा नेशनल पीपुल्स पार्टी की आय में भी बढ़ोतरी हुई है. 2021-22 के मुकाबले इस साल पार्टी की आय में सबसे ज्यादा 1,502.12 प्रतिशत यानी 7.09 करोड़ की वृद्धि हुई है. इसके साथ ही पार्टी की कुल आए 47.20 लाख से बढ़कर 2022-23 में 7.56 करोड़ रुपये पहुंच गई है. इस अवधी में बसपा की आमदनी 12.68 प्रतिशत और बसपा की 33.14 प्रतिशत कम हुई है.

Share:

Next Post

इंदौर के पेट्रोल पंप से बाइक सवारो ने एक्टिवा गाड़ी से बैग किया चोरी, CCTV में कैद हुई घटना

Thu Feb 29 , 2024
इंदौर: इंदौर शहर (Indore City) में लूट डकैती, हत्या, चाकूबाजी और चोरी की घटना रुकने का नाम नही ले रही है। जिसमे छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र (Chhoti Gwaltoli police station area) के आनन्द पेट्रोल पंप (Anand Petrol Pump) पर बैग छीनने (snatching bag) की घटना घट गई, जो सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में भी कैद […]