कोलकाता। चुनाव के बाद हुई हिंसा (Political violence) की घटनाओं की अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच (CBI investigation) के आदेश पर बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी (Shuvendu Adhikari) ने सही कदम (Move right) बताया है। उन्होंने कहा बंगाल में (In Bengal) राजनीतिक हिंसा स्थायी रूप से खत्म (End permanently) होनी चाहिए।
न्यायपालिका ने चुनाव के बाद मानवाधिकार के उल्लंघन को देखते हुए जिस तरह आगे आकर संरक्षण दिया, ये लोकतंत्र की जीत है। पार्टी से ऊपर उठकर इसका स्वागत करना चाहिए। उन्होंने कहा ये मानवता की जीत है।
अदालत के इस फैसले ने मुख्यमंत्री और राज्य सरकार की तरफ से आए सभी बयानों को नकार दिया है। इससे साबित हो गया कि राज्य सरकार अपना राजनीतिक मकसद पूरा करने के लिए ये (हिंसा) छुपाना चाहती है। बंगाल में राजनीतिक हिंसा स्थायी रूप से खत्म होनी चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved