मनोरंजन

‘पुरुषों की रुढ़िवादी छवि को तोड़ती है पूजा’, आयुष्मान ने टॉक्सिक मर्दानगी पर कही यह बात

मुंबई। फैंस की फेवरेट पूजा जिसका दर्शकों को कई साल से इंतजार था आखिर वो दिल का टेलीफोन बजाने आ गई है। जी हां हम बात कर रहे हैं ड्रीम गर्ल 2 की। आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का ट्रेलर कल रिलीज हो गया है। इसके ट्रेलर का दर्शकों को काफी दिनों से इंतजार था। ट्रेलर रिलीज को दौरान आयुष्मान खुराना ने कई मुद्दों पर बात की और बताया कि पूजा बनने के लिए उनको कितनी मेहनत करनी पड़ती थी। इसके अलावा उन्होंने मर्दानगी को लेकर जो समाज में पुरानी एक सोच बनी हुई है अभिनेता ने अपने किरदार के जरिए उसको चुनौती दी है। आयुष्मान खुराना को भरोसा है कि ड्रीम गर्ल 2 इस चर्चा को दूसरे स्तर पर ले जाएगी।

ड्रीम गर्ल 2 के ट्रेलर लॉन्च पर आयुष्मान खुराना से करण जौहर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह और तोता रॉय चौधरी द्वारा निभाए गए किरदारों को लेकर लैंगिग रूढ़िवादिता को चुनौती देने के बारे में बोलेने के लिए कहा गया। जिसमें रणवीर सिंह माधुरी दीक्षिता और ऐश्वर्या राय की फिल्म देवदास के गाने डोला रे डोला पर डांस करते नजर आए हैं। इसपर आयुष्मान खुराना ने कहा, वह यह देखकर खुश हैं कि दर्शकों को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी फिल्में पसंद आ रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैंने शुरू से ही टॉक्सिक मर्दानगी की आलोचना की है। मुझे खुशी है कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ अच्छा प्रदर्शन कर रही है।


आयुष्मान खुराना आगे कहते हैं यह देखकर अच्छा लगता है कि लोग सामाजिक मुद्दों पर बनी इस तरह की फिल्मों को स्वीकार कर रहे हैं और रूढ़िवादिता को तोड़ने के बारे में कुछ कहने की कोशिश कर रहे हैं। अभिनेता ने कहा ड्रीम गर्ल 2 में सिर्फ संदेश नहीं है, इसमें काफी कॉमेडी भी है। वह कहते हैं कि उन्हें खुद को कमल हासन, गोविंदा और किशोर कुमार जैसे अभिनेताओं की तरह गिनने में खुशी होती है, जो कि में पहले फिल्मों में महिलाओं के किरदार निभा चुके हैं। उन्होंने कहा मैंने चाची 420 में कमल हासन और आंटी नंबर 1 में गोविंदा से प्रेरणा ली है। किशोर कुमार जी जैसे कई कलाकारों ने ऐसा किया है। इसलिए अभिनेताओं को हर दशक में इस तरह के किरदार निभाने की प्रेरणा मिलती है और मुझे खुशी है मैंने यह किरदार निभाया।

इस बातचीत में आगे आयुष्मान खुराना ने कहा कि मुझे खुशी है कि इस फिल्म में मुझे हल्के-फुल्के मजेदार रोल करने का मौका मिला। ड्रीम गर्ल 2 आयुष्मान खुराना की 2019 की कॉमेडी-ड्रामा का सीक्वल है, जिसमें उन्होंने करम नाम के शख्स की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में करम पूजा नाम की महिला की आवाज निकालकर दूसरों का ध्यान आकर्षित करता है। बता दें कि ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरूचा नजर आई थीं। वहीं ड्रीम गर्ल 2 की बात करें तो इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, अभिषेक बनर्जी आदि हैं। इस फिल्म का भी निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है। बता दें कि ड्रीम गर्ल 2, 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।

Share:

Next Post

केंद्र ने विधेयक अध्यादेश में किया बड़ा बदलाव, अब दिल्ली विधानसभा के पास रहेगी कानून बनाने की शक्ति

Wed Aug 2 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं। तीन प्रावधान जो अध्यादेश (Ordinance) का हिस्सा थे, उन्हें विधेयक (bill) से हटा दिया गया है। तीन में से दो बदलाव महत्वपूर्ण हैं। इनमें एक दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) को कानून (Law) बनाने की शक्ति देना है […]