देश मनोरंजन

कई महीनों से अपनी नकली मौत की तैयारी कर रही थीं पूनम पांडे, जानिए क्‍या है सच्‍चाई ?

नई दिल्‍ली (New Delhi) । एक्ट्रेस पूनम पांडे (Actress Poonam Pandey) की सर्वाइकल कैंसर (cervical cancer) से मौत की झूठी खबर (false news of death) ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. हर किसी की जुबान पर यही सवाल है कि आखिर अपनी मौत को लेकर एक्ट्रेस कैसे इस तरह की पब्लिसिटी कर सकती है.

हालांकि पूनम दलील दे रही है कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए यह कदम उठाया. उन्हें पता था कि ऐसा करने से उन्हें लोगों से गालियां पड़ने वाली हैं. पर उन्होंने अपनी नहीं, बल्कि मासूम लोगों की सोची. अब इस मामले म पता चला है कि पूनम कई महीनों से अपनी नकली मौत की तैयारी कर रही थीं. पर ऐसा करने के पीछे उनका मकसद सर्वाइकल कैंसर के प्रति लोगों को सचेत करना नहीं था.

शुक्रवार को एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर उनकी मौत की घोषणा की गई थी. 24 घंटे बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और कहा कि वो जिंदा हैं. उन्होंने फैंस को अपनी नई वेबसाइट www.poonampandeyisalive.com के बारे में भी बताया. पूनम का दावा है कि उन्होंने ये वेबसाइट #DeathToCervicalCancer के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए लॉन्च की है.


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)

झूठ बोल रही हैं पूनम!
उन्होंने अपने सर्वाइकल कैंसर प्रोग्राम को फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण के सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण कार्यक्रम से भी जोड़ा. एक्ट्रेस ने कहा कि बजट में वित्त मंत्री ने भी फ्री सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन की बात की है. यानी एक ओर बजट में फ्री सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन की बात हुई, दूसरी ओर पूनम ने मौत की खबर के जरिए सर्वाइकल कैंसर की मुहिम शुरू कर दी. पर ऐसा नहीं है. डोमेन पंजीकरण रिकॉर्ड से पता चलता है कि पूनम की वेबसाइट 18 जुलाई 2023 को रजिस्टर की गई थी. जिससे पता चलता है कि वह महीनों से फेक डेथ की प्लानिंग में लगी हुई थीं. इसका सर्वाइकल कैंसर से कोई लेना-देना नहीं है.

अमेरिका स्थित नॉन प्रॉफिट International Corporation for Assigned Names and Numbers द्वारा बनाए गए इंटरनेशनल के मुताबिक, पूनम पांडे की वेबसाइट पिछले साल जुलाई में रजिस्टर की गई थी. गौर करने वाली बात ये है कि 32 साल की पूनम पांडे ने फिल्म ‘नशा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. पिछले 11 सालों में उन्होंने एक बार भी सोशल मीडिया पर किसी बीमारी का जिक्र नहीं किया है. ना ही उन्होंने किसी भी बीमारी को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाई है. फिर सर्वाइकल कैंसर तो दूर की बात है.

एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. पिछले दो दिन में लगभग उन्होंने एक लाख फॉलोअर्स जुटाए हैं.

दर्ज हुई शिकायत
एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख ने एक्ट्रेस पूनम पांडे के खिलाफ पुलिस में कम्प्लेंट दर्ज कराई है. सिर्फ इतना ही नहीं, एक्ट्रेस की मैनेजर निकिता शर्मा और एजेंसी Hautterfly के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 417, 420, 120B, 34 के तहत FIR करने की मांग की है. सभी पर पब्लिक को चीट करने और देश के साथ सर्वाइकल कैंसर के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करने की मांग की गई है.

Share:

Next Post

सतेंद्र सिवाल को आईएसआई ने हनी ट्रैप के जरिए अपने जाल में फंसाया

Mon Feb 5 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने मॉस्को में भारतीय दूतावास (Indian Embassy in Moscow) में काम करने वाले एक शख्स को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (Pakistan’s intelligence agency ISI) के लिए जासूसी करने के आरोप (allegations of spying) में गिरफ्तार किया है. यूपी के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) की […]