इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नए पेंशन नियम से परेशान हो रहे गरीब परिवार


एक व्यक्ति को पेंशन, पूरे घर का राशन बंद
कई के राशनकार्ड बंद किए, अब फिर से कागजात देकर निकलवाना होगी राशन पर्ची
इंदौर। कंट्रोल दुकानों से कई गरीब परिवारों का राशन बंद कर दिया गया है। जब लोगों ने इस बारे में निगम झोनल कार्यालयों के चक्कर लगाए तो मालूम पड़ा कि उनके परिवार में किसी एक व्यक्ति को पेंशन मिलती है, इसलिए उन्हें अब राशन का लाभ नहीं मिल पाएगा। इसके साथ ही कई लोगों ने दो-दो राशन कार्ड बनवा लिए हैं, जिन्हें आधार से मिलान के बाद बंद कर दिया गया है।
दरअसल कलेक्टर कार्यालय से ही ऐसे हितग्राहियों का राशन बंद कर दिया गया था। जब वे कंट्रोल दुकानों पर राशन लेने पहुंचे तो उनसे कहा गया कि उनका राशन कार्ड बंद हो गया है। इस पर वे परेशान होकर निगम के झोनल कार्यालय पहुंचे तो पहले तो वहां से भगा दिया गया। गोमा की फैल, पंचम की फैल और उससे जुड़ी बस्तियों के सैकड़ों लोग कार्ड बंद होने के बाद पूर्व पार्षद नंदकिशोर पहाडिय़ा के पास पहुंचे और समस्या बताई। इस मामले में पहाडिय़ा ने विधायक महेन्द्र हार्डिया से बात की तो हार्डिया ने क्षेत्र के फूड इंस्पेक्टर विवेकसिंह और झोनल अधिकारी बायस से बात की। इस पर दोनों अधिकारी क्षेत्र में पहुंचे और लोगों की समस्या सुनी। लोगों ने राशन कार्ड बंद होने की समस्या बताई और उनकी जांच की गई तो मालूम पड़ा कि कई के दो-दो राशन कार्ड बने हुए हैं और कई के परिवार में अगर किसी व्यक्ति को पेंशन मिलती हैं तो उसके घर का राशन कार्ड भी बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि भोपाल से ही यह काम चल रहा है और ऐसे राशन कार्ड बंद किए जा रहे हैं। बाद में पहाडिय़ा ने राशन देने की बात कही तो अधिकारियों ने कहा कि अब इन्हें फिर से कागजात जमा कर कार्ड बनवाना होगा और उसके बाद राशन पर्ची भोपाल से ही जारी की जाएगी। अधिकारियों ने 55 परिवारों से फिर से कागजात भी लिए और उनकी राशन पर्ची के लिए प्रोसेस कर दी। फूड इंस्पेक्टर सिंह का कहना था कि फर्जी कार्ड को रोकने के लिए सरकार ऐसे राशन कार्ड बंद कर रही है, लेकिन सत्यापन होने के बाद वास्तविक परिवार को राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा और उसकी पर्ची भी आने लगेगी।

Share:

Next Post

पंजाब के किसान ने खुदकुशी की, सिंघू बॉर्डर पर डॉक्टरों ने लगाया शिविर

Mon Dec 21 , 2020
नई दिल्ली। दिल्ली की सीमा के पास प्रदर्शन स्थल से लौटे 22 वर्षीय एक किसान ने जहरीले पदार्थ का सेवन करके कथित रूप से खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि बङ्क्षठडा जिले के दयालपुरा मिर्जा गांव के निवासी गुरलाभ सिंह दिल्ली बॉर्डर के पास चल रहे प्रदर्शन का हिस्सा थे। पुलिस ने बताया कि […]