टेक्‍नोलॉजी

Portronics Auto 12 का नया ब्‍लूटूथ रिसीवर हुआ लांच, जानें कीमत व फीचर्स


आज के इस आधुनिक टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक डिवाइस लांच कर रही है । इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Portronics ने अपने पोर्टफोलियो में नया डिवाइस शामिल करते हुए इन-कार ब्लूटूथ रिसीवर लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस को यूजर्स अपने साधारण कार स्टीरियो को ब्लूटूथ से लैस करने में सक्षम है। इस डिवाइस की खासियत है कि कार ड्राइविंग करते समय फोन कॉल्स को रिसीव करने या आरामदेह तरीके से म्यूजिक स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते हैं। Auto 12 एक ऐड ऑन ब्लूटूथ किट है और यह आपके साधारण म्यूजिक सिस्टम और कार स्टीरियो को बड़ी आसानी से बिना वायरलेस डिवाइस में बदल सकता है।



Portronics Auto 12 के खास फीचर्स
Portronics Auto 12 के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से तीव्र गति से कार के स्टीरियो से कनेक्ट होता है। जिसके बाद आप फोन कॉल और मयूजिक सुन सकते हैं। खास बात है कि यह इन-बिल्ट एक्टिव नॉइज कैंसेलेशन फीचर के साथ आता है। जिसके माध्यम से आप शानदार स्टीरियो साउंड का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। यह म्यूजिक और कॉल दोनों के लिए यूजर्स को बेहतरी ऑडियो क्वालिटी और स्पष्ट आवाज की सुविधा देता है।

Portronics Auto 12 की कीमत और उपलब्धता
Portronics Auto 12 को भारतीय बाजार में 1,499 रुपये की कीमत के साथ लाॅन्च किया गया है। यूजर्स इसे देशभर में सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। इसके साथ यूजर्स को एक साल की वारंटी भी मिलेगी।

Share:

Next Post

Baneilli कंपनी ने TRK 502 BS6 एडवेंचरस बाइक दमदार फीचर्स के साथ को भारत में किया लांच

Sat Jan 30 , 2021
दो पाहिया वाहन निर्माता कंपनी बेनेली (Baneilli) ने 29 जनवरी शुक्रवार को भारत में अपनी नई बीएस 6 अपडेटेड बाइक TRK 502 को शानदार फीचर्स के साथ लांच कर दिया है। कंपनी ने इस एडवेंचरस बाइक की बुकिंग भारत में ओपन कर दी है। आप किसी भी बेनेली डीलर के पास जाकर सिर्फ 10 हज़ार […]